सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में पहुंचे राजद विधायक भाई वीरेंद्र
बिहटा । बिहटा प्रखण्ड के डुमरी गांव में आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का मंडप परिक्रमा करने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। रविवार को क्षेत्रीय राजद विधायक भाई वीरेंद्र भी डुमरी गांव पहुंचकर सात दिवसीय महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ में संत श्रीश्री 1008 गदाधराचार्य जी महाराज उर्फ माचा स्वामी के शिष्य सह कथावाचक श्री सुदर्शनाचार्य जी से आशीर्वाद लिया और महाराज जी ने विधायक भाई वीरेंद्र को आशीर्वाद के तौर पर प्रसाद दिया।
जिसके बाद कथावाचक सह महाराज ने कहा है कि महायज्ञ का आयोजन होने से सर्व देवी देवता एवं सारे तीर्थ विराजमान होते हैं। शास्त्रोक्त इस आधार से यज्ञ मंडप परिक्रमा करने से मनोवांछित फल मिलता है।उन्होंने कहा कि भगवान का चरित्र ही कथा है।भागवत का अर्थ है भगवान का दिया हुआ संसार,जो सबकी उत्पत्ति और गमनागमन करता है वही ईश्वर है। जो इसे नहीं जानता है वह अज्ञानी है।इसलिए कर्म ऐसा हो कि हमें पुनः जीना मरना न पड़े।