प्रीपेड /स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ बैठक
दानापुर।शनिवार को विधुत उपभोक्ता महासंघ ,बिहार ,पटना की ओर से महासंघ के मुख्य संरक्षक राम भजन सिंह यादव को अध्यक्षता में विधुत उपभोक्ताओ की बैठक नारियालघाट मोहमद इफ्तेखार अहमद के आवास पर की बैठक गई। बैठक मे
प्रीपेड /स्मार्ट मीटर को जबरन घरों में लगाने पर रोक लगाने ,सभी विधुत उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजीली फ्री देने ,फिक्स मीटर चार्य में 100% की वृद्धि वापस लेने ,प्रीपेड /स्मार्ट मीटर का मासिक किराया 86.23 पैसा लेने पर रोक लगाने , क्रप्ट विद्युत अभियंताओं के कारनामों की जांच कर दोषी पाए जाने पर सेवा से बर्खास्त करने ,प्रीपेड /स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बेरोजगार होने वाले करीब एक लाख मीटर रीडर और अन्य कार्यालय कर्मियों की छटनी नही करने की गारंटी देने आदि मांगों को लेकर दिनांक 15 जून को दानापुर तकिया पर से जुलूस निकालकर गोला रोड विधुत कार्यपालक अभियंता पेसू दानापुर के कार्यालय का घेराव कर विधुत कार्यपालक अभियंता पेसू ,दानापुर को ज्ञापन सौप कर उपर्युक्त मांगों पर शीघ्र करवाई करते हुए प्रीपेड/स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने सहित सभी मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी ।मांगों को नही मानने पर विधुत विभाग के खिलाफ सड़क से संसद और न्यायालय तक संघर्ष करने का आह्वान किया गया ।बैठक में हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर प्रीपेड /स्मार्ट मीटर को जबरन लगाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया । यादव ने बताया की केश नंबर 17601/21 में कोर्ट ने प्रीपेड को जनवरोधी बता कर प्रीपेड को नहीं लगाने का आदेश दे रखा है फिर भी विधुत कंपनी लिमिटेड प्रीपेड मीटर लगाने पर आमादा है।
इस बैठक को मौलवी हसन उर्फ मक्खन ,मोहमद इफ्तेखार अहमद ,पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौधरी ,गुलाब चौधरी ,अरुण कुमार ,रंजन मेहता ने भी संबोधित किया ।