- रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर उठाए सवाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खेजुरी में रैली करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा, ‘वाम’ (लेफ्ट) और ‘राम’ (भाजपा) ने हमारे खिलाफ हाथ मिला लिया है। ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की ओर से दूसरी जगह जाकर हिंसा करने के संकेत मिल रहे थे। यह किस प्रकार का धर्म है? उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बिहार से गुंडे ला रहे हैं। ये राम के नाम को अपवित्र कर रहे हैं। ये गुंडे हावड़ा में बुलडोजर, ट्रैक्टर, बंदूकों के साथ दाखिल हुए। उनके पास पुलिस की कोई परमिशन नहीं थी। कई घर फूंक दिए गए। हावड़ा के बाद वे रिशरा गए। ये लोग हिन्दू धर्म को दूषित कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे न तो हिंदू हैं और न ही मुसलमान हैं, जो हथियार और बंदूकें लेकर चलते हैं और इंसानों को मारते हैं और घरों में आग लगाते हैं वे न हिंदू हैं और न ही मुसलमान। ये सिर्फ भाजपा के गुंडे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अन्य धार्मिक हिंदू त्योहार भी होते हैं लेकिन कभी गुंडागर्दी नहीं हुई। राम के नाम पर हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, मैं भी हिंदू हूं, लेकिन स्वामी विवेकानंद जैसी हिंदू हूं, राम कृष्ण जैसी हिंदू हूं, दुर्गा पूजा करने वाली हिंदू हूं, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने वाली हिंदू हूं। ममता बनर्जी ने साफ कहा, हम हिंसा नहीं करते। वे गुंडों को बाहर से लाए थे। यह एक आपराधिक हिंसा है। रामनवमी जुलूस के दौरान उन्होंने बंदूकें और गोला-बारूद फेंके। क्या भगवान राम ने उन्हें जुलूसों में गोला-बारूद लाने के लिए संदेश दिया है? सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मुझे हर वक्त अलर्ट रहना होता कि भाजपा कब कहां जाकर दंगा कर दे। ये लोग समझते नहीं हैं कि बंगाल के लोग इस तरह के दंगा पसंद नहीं करते। हम दंगा नहीं करते हैं, आम लोग दंगा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, भाजपा दंगा करने की कोशिश में रहती है, लेकिन जब उनसे नहीं हो पाता है तो दंगा भड़काने के लिए वे किराए के लोगों को लेकर आते हैं।