LRC नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सूरज इलेवन खगौल ने सोनू खान इलेवन खगौल को 38 रन से हराया
खगौल। खगौल के कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय, लोको कॉलोनी मे चल रहे LRC नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। रात के उजाले मे जगमगाते मैदान मे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, सूरज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन का टारगेट दिया।

सोनू खान इलेवन 99 रन पर ऑल आउट हो गई।वहीं दर्शकों ने तालियों की गूंज से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस फाइनल मैच में सूरज इलेवन खगौल सोनू खान इलेवन को 38 रन से हराया।
इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

दानापुर विधान सभा के चर्चित भाजपा नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव , सुनील कुमार, मुख्य सहयोगी चंदू प्रिन्स, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, वार्ड पार्षद शशि देवी संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी दी। उसके बाद विजेता टीम को भाजपा नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव ने 51000 /हजार नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया ।

वही दूसरी ओर उपविजेता टीम को सुनील कुमार पूर्व उपाध्यक्ष ने 21000/ हजार रुपया का नगद पुरस्कार की राशि का पुरस्कार वितरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुख्य सहयोगी चंदू प्रिन्स, मो शाहनवाज उर्फ ने संयुक्त रूप से दिया मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार का पुरस्कार हैप्पी को दिया गया।