झोपड़पट्टी में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर हुए स्वाहा
पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर नाला पर बसे सलम एरिया झोपड़पट्टी में भीषण आग लगने से लगभग 60 झोपड़िया जलकर राख हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह की है। एक झोपड़ी में लगी आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के सारे झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। आसपास के लोगों की माने तो यह आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है वहीं कुछ लोगों ने बताया कि स्मैक पीने वाले की जलाई गई चिंगारी से आग लगी है।

वही यह आग तब विकराल रूप धारण कर लिया जब झोपड़ी के अंदर रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट करने लगे। अभी तक आग लगने की कारणों का सही से जानकारी हासिल नहीं हो सका है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। लोगो का कहना था कि अगर दमकल की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो आग पर काबू पाना आसान था।

पर दमकल की गाड़ी लगभग 3 घंटे लेट से पहुंची। वही दमकल की 4 से 5 गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। पर जब तक दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाते इस आग ने झोपड़पट्टी में रखे सभी कुछ जलाकर राख कर दिया। वही आसपास के लोगों ने ने बताया कि इस आग में लगभग लाखों रुपए का संपत्ति का नुकसान हुआ है,लेकिन किसी जान-माल की नुकसान होने की बात सामने नहीं आ रही है।