- आने वाले 50 साल में लॉ का स्टेटस सबसे ऊपर होगा
पटना। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित लॉ कॉन्क्लेव में छात्रों से रूबरू होते हुए पूर्व सांसद सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने कहा आज के वक्त में लॉ एक हथियार है। आने वाले 50 साल में लॉ का स्टेटस सबसे ऊपर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की परंपरा है, जब भी मध्यस्थता करनी होती है, तब महिलाओं को आगे करना पड़ता हैं। शंकराचार्य के वक्त से बिहार से क्रांति चलती आ रहीं हैं। जेपी के वक्त बिहार से ही देश में क्रांति आई थी।
सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जरूर जेल जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को मैं इतना गाली देता हूं, लेकिन कोई मुझे जेल नहीं भेजवाता। जबकि मैंने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में जेल भिजवा दिया है। आज दोनों मां-बेटे बेल पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पूरा परिवार बैलगाड़ी पर है। तिरुपति मंदिर के मामले पर मुझे उनके तरफ से बहस करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जब लॉ करने के बाद इंडिया में पढ़ाने आया तब मैंने इंदिरा गांधी के कई कानूनों का विरोध किया था। जिसे लेकर इंदिरा गांधी ने मुझे नौकरी से भी निकलवा दिया था।
मेरी वकालत को देखते हुए जनसंघ ने मुझे राज्यसभा भेजा। पटना में अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी किये जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है तो कोई कुछ भी कह सकते हैं। नारा भी लगा सकते हैं। अतीक के समर्थन में नारेबाजी कर वे अपना ही बुरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आर्थिक प्रगति दर ठीक रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग जब अपने आप परिवार नियोजन करेंगे तो तब ही सुधार हो सकता है। जनसंख्या ज्यादा है, इसको रोकना चाहिए, इसकी चिंता करने से कुछ नहीं होगा। कोई सरकार इसे काबू में नहीं कर सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसे कठोर तरीके से रोकने की कोशिश की थी, सबको पता है उनकी हालत क्या हुई।