बिहारशरीफ। बिहारशरीफ पुलिस ने हनुमानजी की आरती करने जा रहे रामभक्तों पर लाठी चार्ज कर दिया। घटना 14 फरवरी शाम की है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक मंगलवार को रामभक्तों द्वारा अंबेर चौराहा के समीप हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान की आरती की जाती है। इसी क्रम में इस मंगलवार की शाम को भी हनुमानजी की आरती करने के लिए रामभक्त जा रहे थे। भक्तों की भीड़ ज्यादा थी। तभी पुलिस ने अचानक ट्रैफिक का हवाला देकर बेवजह उन भक्तों पर लाठी—डंडे बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरती करने जा रहे भक्तों में अफरा—तफरी मच गयी। चारों ओर चीख—पुकार गूंजने लगी। किसी भक्त के पीठ पर डंडे बरसाए जा रहे थे तो किसी के पैर पर। जिससे कई महिला—पुरुष एवं श्रद्धालु बच्चे जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद आक्रोशित भक्तों ने अंबेर चौराहा को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। श्रद्धालु लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। अपने साथ हुई इस दर्दनाक घटना के कारण सरकार से इ्ंसाफ की गुहार लगाने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ सदर, डीएसपी नोमानी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाने की कोशिश करने लगे।
वहीं बजरंग दल के लोगों ने कहा कि अंबेर चौराहा मंदिर हनुमान मंदिर में कई वर्षों से आरती होती आ रही है। लेकिन यहां के स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक का हवाला देकर बेवजह उन भक्तों पर लाठी—डंडे बरसाना शुरू कर दिया। जबकि हर मंगलवार को बजरंग दल द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था कायम रखकर शांति तरीके से आरती करवाने के लिए सदैव तत्पर रहती है। परंतु इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। बजरंग दल के लोगों ने आगे कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया गया, तो दल के लोग आगे भी विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू होंगे। वहीं इस संबंध में प्रशासनिक पदाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।