BiharNationalPatna

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में फंसा लालू परिवार; 600 करोड़ का घोटाला : 24 जगह पड़े ईडी के छापे; मिले 1 करोड़ कैश

  • 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1. 5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त
  • लैंड फॉर जॉब्स केस में सीबीआई का समन, तेजस्वी ने मांगा वक्त
  • ईडी ने रेड के बाद शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी
  • तेजस्वी यादव, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा के घर से बरामद

पटना। नौकरी के बदले जमीन केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि यह 600 करोड़ का घोटाला है। 24 जगह छापे मारे गए हैं। इसमें एक करोड़ कैश मिले हैं। इधर, ईडी की रेड के बाद सीबीआई भी एक्टिव हो गई है। जांच एजेंसी ने शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम  तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा और आज ऑफिस आने के लिए कहा। इससे पहले 4 फरवरी को भेजा गया था। तेजस्वी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने वक्त मांगा है। ईडी की रेड के बाद उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे गर्भवती हैं।
इधर, प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 1 करोड़ रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। ईडी  ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 24 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। जहाँ से नकद रुपये और सोने की बरामदगी हुई है। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापा मारा गया था।  विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली-एनसीआर, पटना, मुंबई और रांची में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई।  इस दौरान 1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर समेत विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम गोल्ड बुलियन और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण (लगभग 1.25 करोड़ रुपये मूल्य) बरामद हुए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामार कार्रवाई की है।  लालू पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप है।  ईडी ने लालू परिवार, उनके रिश्तेदार, राजद नेताओं के ठिकानों पर बिहार समेत कई शहरों में रेड मारी थी। अब ईडी ने कई बड़े दावे किए हैं। ईडी ने बताया कि रागिनी यादव समेत लालू की दोनों बेटियों के आवास से 70 लाख रुपये कैश और जेवर बरामद किए गए हैं।  जांच एजेंसी ने अन्य बड़े दावे भी किए है। तलाशी के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव अपनी आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करते पाए गए।

ईडी की जांच में पाया गया है कि लालू यादव के परिवार द्वारा गरीब ग्रुप डी आवेदकों से भूमि के 4 पार्सल महज 7.5 लाख में अधिग्रहित किए गए और राबड़ी देवी द्वारा इस जमीन की डील पूर्व राजद विधायक सैयद अबू दोजाना से की और 7. 5 लाख में अधिग्रहित की और 3.5 करोड़ में जमीन बेच दी गई। ईडी की जांच में आगे पता चला कि इस तरह मिली रकम का एक बड़ा हिस्सा तेजस्वी प्रसाद यादव के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था। लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर ईडी की कार्रवाई 16 घंटे तक चली। जांच एजेंसी 3 बड़े बॉक्स में डॉक्यूमेंट्स भरकर अपने साथ ले गई है। ईडी  के 10 से ज्यादा अफसरों ने जांच की। सूत्रों ने बताया, परिवार के सभी सदस्यों के फोन बंद करा दिए गए। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व एमएलसी हैं और गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर इलाके में रहते हैं।

इस संपत्ति को खरीदने में बड़ी मात्रा में नकदी और अपराध से अर्जित आय का उपयोग किया गया है।  इस संबंध में रत्न और आभूषण क्षेत्र में काम करने वाली मुंबई स्थित कुछ संस्थाओं का उपयोग अपराध की अवैध आय को खपाने के लिए किया गया है।  हालांकि प्रॉपर्टी को कागज पर एमए बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एके  इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के रूप में दिखाया गया है।  इसका उपयोग विशेष रूप से लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा आवासीय परिसर के रूप में किया जा रहा है। ईडी ने बताया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित डी-1088 में चार मंजिला बंगला है, ये मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी प्रसाद यादव और परिवार के पास है।  इस संपत्ति को मात्र 4 लाख रुपये में अधिग्रहित करना दिखाया गया था, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये है।  

Advertisement

लालू और कांग्रेस ने कहा  ईडी ने मानवता नहीं दिखाई

नई दिल्ली। छापेमारी के बाद लालू यादव ने कहा संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं। मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के सामने झुकेगा नहीं। लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ईडी की कार्रवाई का वीडियो शेयर कर ट्वीट कर लिखा है, ‘सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिली। चाय बनाने के लिए मोदी साहब के लिए भर-भर ट्रक लेके गए हैं जमाई। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश और लालू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने नौकरी के बदले जमीन ली है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। नीतीश कुमार अवसरवादी नेता हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी  बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।

लालू परिवार पर रेड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, पांच साल बाद फिर वही सब शुरू

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लालू प्रसाद यादव के परिवार और राजद  नेताओं पर हुई रेड को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा कि रेड आज से हो रही, ये तो पांच साल से चल ही रही है।  हम लोग (महागठबंधन) सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है।  अब क्या मामला है, इसमें क्या कहा जाए? जिनके यहां पर रेड हुई उन्होंने तो बताया ही है कि क्या है। तेजस्वी यादव पर समन को लेकर कहा कि जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं।  नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो वहां के लोगों की बात मान ली और हम उनके  साथ चले गए उनके साथ।  फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है।  अब क्या कहा जाए इसमें, जो भी मामला है।  समझ में नहीं आ रहा है।  इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।  शुक्रवार को लालू परिवार पर रेड को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था।  चुप्पी साधकर निकल गए थे।  शनिवार को उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब भी बिहार में महागठबंधन सरकार बनती है, ये सब होने लगता है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button