बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का विकास भी जरूरी : सुसुम यादव
- रमेशमणि पाठक की अध्यक्षता में फुलवारीशरीफ सरस्वती विद्या मंदिर में हुई बैठक
- बैठक में पटना संकुल व फुलवारी संकुल के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य हुए शरीक
फुलवारीशरीफ। पटना विभाग के विभाग निरीक्षक रमेशमणि पाठक की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारीश्री में गुरुवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारीश्री की प्रधानाचार्या सुमसुम यादव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की सांस्कृतिक चेतना का विकास भी जरूरी है। सांस्कृतिक ज्ञान से ही बच्चों में संस्कार का विकास होता है और कालांतर में वैसे बच्चे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हैं।
बैठक में पटना संकुल एवं फुलवारी संकुल के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। संस्कृति बोध परियोजना के प्रमुख तथा सह प्रमुख भी उपस्थित रहे। विभाग निरीक्षक ने संस्कृति बोध परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति बोध परीक्षा में अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी जोड़ने का भी प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही जिले के स्कूलों के करीब 15 हजार भैया/बहनों को इस परीक्षा में सम्मिलित करने का लक्ष्य रखने को कहा। अंत में कल्याण मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न की गई।