- बिहार सरकार ने भी कलसी ग्रुप को साफ-सफाई का जिम्मा दे रखा है
पटना। राजधानी पटना में आयकर विभाग ने कलसी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आयकर में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी की गई है। जानकार बता रहे कि बिहार सरकार ने भी कलसी ग्रुप को साफ-सफाई का जिम्मा दे रखा है। बिहार सदन द्वारका की साफ-सफाई व अन्य काम के लिए राज्य सरकार हर साल इस कंपनी को कई करोड़ रुपये देती है।
बताया जा रहा है कि ईडी और आईटी की टीम ने आज देश भर के कई इंडस्ट्रियल ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। यही वजह है कि बिहार और झारखंड दोनों जगहों की राजधानी में यह छापेमारी की गई है। बिहार में जहां कलसी ग्रुप के ठिकानों पर रेड की गयी है तो वहीं झारखंड में मणिकरण पावर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने मोरहाबादी में बोरेया रोड स्थित सत्येंदू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-402 में छापा मारा। टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैट में दबिश दी है।