National

दो दिवसीय राजस्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप का शुभारंभ

  • डीआरएम,एसडीओ व एएसपी ने गुब्बारा उड़ा कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • बालक वर्ग में पृथ्वी एवं बालिका वर्ग में सोनी बनी सबसे तेज 1500 मीटर की धावक

खगौल। शनिवार को खगौल के जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब की ओर से दो दिवसीय राजस्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दानापुर रेल मण्डल के डीआरएम प्रभात कुमार, एसडीओ प्रदीप सिंह, एएसपी अभिनव धीमन, वरीय कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार व यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन, पाटलीपुत्रा यूनिट के संरक्षक अनामिका सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत होने के पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्कूलों के प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया।

ma-malti-1
Inauguration of state level athlete championship

इस अवसर पर डीआरएम प्रभात कुमार ने अपने अभिभाषण में कहा कि शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। इस तरह के आयोजन से बच्चे काफी प्रोत्साहित रहते हैं।
उन्होनें कहा कि रेल मण्डल में आगे भी इस तरह के आयोजन करने पर विचार किया जाएगा। पहले दिन 100 मीटर, 1500 मीटर के दौड़ व शॉट पूट का आयोजन किया गया। जिसमें 1500 मीटर दौड़ में सिनियर बालक ग्रुप में पृथ्वी कुमार को प्रथम, राहुल कुमार को द्वितीय, अविराम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं 1500 मीटर के बालिका वर्ग की दौड़ में सोनी कुमारी को प्रथम, अंशु कुमारी को द्वितीय व माला कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Advertisement
ma-malti-niwas-4


शॉटपुट में शालू कुमारी को प्रथम, अमरीन परवीन को द्वितीय व सिमरन कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी प्रतिभागियो को डीआरएम, एसडीओ और एएसपी ने मेडल व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार, पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिह, डॉ. अनिल राय, तनवीरूल हक, प्रदीप कुमार, श्याम बाबू, ट्रैक क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर, सचिव संजीव कुमार जवाहर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button