NationalPOLITICSरोजगार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 5500 करोड़ की 4 और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास; कहा – राजस्थान भारत के शौर्य,धरोहर और संस्कृति का वाहक

  • पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को बताया दोस्त
  • राजस्थान के सीएम बोले- हमारे बीच दुश्मनी नहीं

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने नाथद्वारा में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत को अपना मित्र बताया। भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है।राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी। पीएम ने कहा, आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम चल रहा है।रेलवे हो, हाईवे हो या एयरपोर्ट हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रही है।

Nageswari-Nagar-ADVT

पीएम ने कहा कि नई योजनाओं ने देश को आर्थिक गति दी है। हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हैं। देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ, ये लोग देखना नहीं चाहते। उन्हें सिर्फ विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है। कुछ लोग उपदेश देते हैं कि आटा पहले या दाता पहले। लेकिन इतिहास गवा है कि स्थाई विकास के लिए तेज विकास के लिए मूल व्यवस्था के लिए आधुनिक इंफ्रा बनाना भी जरूरी होता है। जो लोग हर चीज वोट के तराजू पर तोलते हैं, वे देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते।

add office

पीएम मोदी ने कहा कि भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है, यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथजी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृत काल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि वे आज करीब चार नेशनल हाईवे का लोकार्पण और तीन रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने के लिए मौजूद हैं। हम सब जानते हैं कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। पीएम मोदी को आग्रह करना चाहता हूं कि जब हम बिजली, सड़क और पानी पहुंचता हैं तो यहां खर्चा अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा है।

ma-malti-1

राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं। गहलोत ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। गहलोत ने कहा कि एक मंच पर सब बैठे हैं, ऐसे मौके कम आते हैं। लोकतंत्र में दुश्मनी नहीं होती। विचारधारा की लड़ाई होती है। सबको अधिकार है, अपनी बात कहने का। मैं समझता हूं कि देश में यही परंपरा चले। देश में सभी धर्म के लोगों के बीच में प्रेम भाईचारा बना रहें। हम इसी भावना के साथ कभी विश्व गुरु भी बन जाएंगे। गहलोत ने कहा, विपक्ष का सम्मान होना चाहिए। अगर इसी भावना के साथ चलेंगे तो देश और तेजी से आगे बढ़ेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button