Life StyleTech
Trending

जुगाड़ टेक्नोलॉजी द्वारा जमीन से 5 फुट उठाया गया मकान

टेक्नोलॉजी द्वारा जमीन से 5 फुट उठाया गया मकान

धनबाद के न्यू कार्मिक नगर मे सुभाष कुमार के मकान को जुगाड़ तंत्र द्वारा जमीन से 5 फीट ऊंचा कर दिया गया। गृहस्वामी सुभाष घर में बारिश एवं नाली के पानी घर के अंदर घुस जाने के कारण परेशान थे। गृहस्वामी सुभाष ने यूपी की बीएनबी हाउस लिफ्टिंग कंपनी की मदद ली कंपनी 150 जैक की मदद से यह काम कर रही है।
वहीं टेक्नोलॉजी कंपनी बीएनबी हाउसिंग लिफ्टिंग के संचालक लालता प्रसाद ने बताया कि 1000 वर्ग फुट का मकान उठाने पर 1.7 लाख रुपए खर्च आता है ।170रुपये वर्ग फुट की दर तय है। किसी के लेवल के नीचे से दीवार सहित मकान आवश्यकता अनुसार एक दो तीन चार फिट या उससे अधिक उठाया जा सकता है । इस दौरान मकान की लकड़ी बिजली पानी या फिटिंग पर नुकसान नहीं होता है । उनका कहना है कि कंपनी का रजिस्ट्रेशन है देशभर में कंपनी का काम चल रहा है । 4 साल पहले आजाद नगर वासेपुर में एक मकान को हाउस लिफ्टिंग तकनीक से मकान उठाया गया था अब तक 50 से अधिक मकान को उठाया गया है । आज तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। वही घर के सदस्य ने बताया कि वर्ष 2009 में घर बनाया था। उस वक्त सब कुछ ठीक-ठाक था, लेकिन कुछ सालों बाद जब सड़क बने तो मेरा घर नीचे हो गया बाहर का पानी घर के अंदर घुस जाता था। पिछले बरसात में बारिश का पानी पूरा घर के अंदर घुस गया था। जिसके बाद कंपनी से सम्पर्क कर पूरा घर को पांच फीट उठाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button