खगौल। देशभर में होली का त्योहार धूमधान से मनाया जा रहा है। पटना के कई इलाकों में सोमवार रात होलिका दहन किया गया, जबकि कई इलाकों में लोग मंगलवार शाम होलिका जलाएंगे। वहीं जिन इलाकों में होलिका दहन हो चूका है वहां भी मंगलवार को रंग खेला तो जा रहा है, पर बहुत कम संख्या में लोग बाहर निकल रहे है। तमाम असमंजस के बीच होलिकोत्सव की शुरुआत सोमवार को होलिका दहन से हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि होली की रौनक बुधवार को ही नजर आएगी।वही होलिका दहन हो जाने के बाद जब उसकी आग ठंडी पड़ने लगती है तो, आसपास के लोग उस आग मे आलू इत्यादि पकाकर परिवार वालो के साथ खाते है लोग इसे प्रसाद के रूप में भी मानते है।

यहां हुआ होलिका दहन
खगौल स्थित मोती चौक पर शाम 6 बजे से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो चुका था। रात करीब साढ़े बारह बजे होलिका जलाई गई। इसके साथ ही खगौल नगर पर्षद कार्यालय , खगौल लख, लोको कॉलोनी, चक्रदाहा मोर समेत कई अन्य जगहों पर भी देर रात होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खगौल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी भी अपने क्षेत्र में देर रात तक होलिका दहन को लेकर अपने क्षेत्र में गस्ती करते हैं नजर आए।उधर दानापुर मे भी होलिका दहन शांति पूर्ण सम्पन हुआ। नौबतपुर प्रखंड मे भी होलिका दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ । वहीं इस मौके पर स्वेंदाशील स्थानों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। नौबतपुर थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान खुद देर रात तक गश्त करते नजर आए, साथ हि समाज के लोगो से होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया।

आज भी कर सकते हैं होली की खरीदारी, खुले रहेंगे बाजार
होली को लेकर जबरदस्त असमंजस के बीच सबने अपने-अपने हिसाब से चीजें तय कर ली है। इसी कड़ी में बाजार बंद किए जाने का फैसला भी कारोबारियों ने अपने अनुसार ही किया है। कुछ बाजारों को छोड़ दे तो ज्यादातर बाजार, मॉल और रोजमर्रा की दुकाने मंगलवार को खुली रही। हालांकि कुछ बाजार साप्ताहिक बंदी के चलते मंगलवार को बंद भी नज़र आए।