पटना। गुरुवार की सुबह राजीवनगर के नेपाली नगर स्थित नाला पास झोपड़पट्टी में अचानक आग लगने से कई झोपड़ीयां जलकर खाक हो गई थी, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस और कई दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। तब तक इस आग ने साडी झोपड़पट्टी को जला कर रख कर दिया था इसआगजली में झोपड़पट्टी में रहने बालो लोगो का सबकुछ जलकर राख हो चूका है।
आग कैसे लगी यह एक पहेली बनकर रह गई। बताया जाता है कि इन झोपड़ीयों में गुजर बसर करने वाले लोगों का लाखों का नुक़सान हुआ था । चूंकि तन पर कपड़ा छोड़ इनकी सारी संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी। दाने दाने को मोहताज हो गए है। इसको लेकर स्थानीय समाजसेवीयों एव जिला प्रशासन की टीम सहायता के लिए जुटी रही। शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर राजीवनगर थाना परिसर में सदर अंचलाधिकारी के कर्मचारी विमल कुमार द्वारा 25 अग्नि पिड़ितों को मुआवजा के रूप में 9 हजार 800 रुपया की सहायता राशि के साथ सभी को त्रिपाल भी दिया गया। वही समाजसेवी विशाल कुमार,शिवपूजन राम,सूरज कुमार सहित कई लोगो ने भी अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद की है। इस मौके पर राजीवनगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अन्य मौजूद रहे।