बेउर में नाबालिग डांसर से गैंगरेप, आर्केस्ट्रा पार्टी के बाद वारदात
पुलिस ने 3 घंटे में सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार.
फुलवारी शरीफ. राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र से दुर्गा पूजा की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, बेउर के को-ऑपरेटिव कॉलोनी, विष्णुपुर पकड़ी स्थित सुलेन्द्र सिन्हा के मकान में दुर्गा पूजा के अवसर पर एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बंगाल से कई डांसरों को बुलाया गया था. आर्केस्ट्रा खत्म होने के बाद वहां एक “मुर्गा पार्टी” रखी गई जिसमें डांसर भी शामिल थीं. इसी दौरान नशे में धुत पांच युवकों ने एक नाबालिग डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और सभी आरोपियों को जल्द न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

पटना पुलिस के सिटी एस पी वेस्ट भानु प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बेउर थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई. थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए तीन घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान अशोक कुमार, धीरज कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंस कुमार, शशिभूषण कुमार, सिंदु कुमार और प्रिया विश्वास के रूप में की गई है. सभी आरोपी पटना के विभिन्न इलाकों — दानापुर, कंकड़बाग और बेउर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पीड़िता के लिखित बयान के आधार पर बेउर थाना में कांड संख्या-561/25 दिनांक-04.10.2025 दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 70(2)/75/76/127(2)/115(2)/3(5) बीएनएस तथा 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता को चिकित्सीय जांच और महिला पुलिस की देखरेख में सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है.
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, स०अ०नि० यदुनाथ सिंह, स०अ०नि० मो० रफीक, स०अ०नि० दुष्यंत सिंह, स०अ०नि० बबन कुमार, म०सि० ज्योति कुमारी और म०सि० मनीषा कुमारी शामिल थीं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.



