BiharLife StylePatnaTechधार्मिक ज्ञान

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद एव बजरंग दल द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

खगौल। शनिवार को खगौल मे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।इस शोभायात्रा को विश्व हिंदू परिषद प्रान्त के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने दीप दिखकर पुष की बर्षा कर शोभा यात्रा को रवाना किया। यह शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से लेकर नवरतनपुर चक्रदाह मोड़ मोती चौक जयराम बाजार लाल चौक दल्लूचक गाड़ी खाना वापस खगौल थाना रोड होते हुए जगत नारायण कॉलेज रोड हनुमान मंदिर में समापन हुआ।वही शोभायात्रा के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पदाधिकारियो का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया।

Grand Shobha Yatra organized by Bajrang Dal on Shri Hanuman Janmotsav


इस शोभायात्रा मे बजरंग दल के साथ विश्व हिंदू परिषद के सदस्य श्री राम शोभायात्रा समिति के सदस्य एवं नगर के तमाम नागरिको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही इस शोभायात्रा के दौरान पुलिस ने भी अपनी ओर से खगौल नगर मे पुख्ता इंतजाम कर रखा था।

जहा दानापुर के अनुमंडल के पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व पालीगंज के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एव छह थाना के प्रभारी सहित बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात किए गए थे। इस दौरान पालीगंज के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश दीक्षित दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव धीमन ने शोभायात्रा पर नजर रखते हुए हर एक चौक चौराहे पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात कर रखी थी।

Advertisement

बजरंग दल द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा मे श्री रामनवमी शोभा समिति के अध्यक्ष अनामिका सिंह ने कहा कि श्री राम के परम भक्त श्री हनुमान जी का जन्म श्री राम प्रभु की सेवा के लिए हुआ था। जो इस कलयुग मे भी मौजूद है। श्री हनुमानजी अत्यधिक बुद्धिमान बलशाली होने के साथ-साथ ज्ञानी भी है। श्री हनुमान जी हम लोग को यह बतलाते हैं सच्ची सेवा भक्ति हि प्रभु के चरणों में स्थान देता है। बुद्धिमान बलशाली होने के बावजूद भी उन्हे इस बात का घमंड नही था। वह सदा सच्चे मन से प्रभु का स्मरण करते हुए पूरे ब्रह्मांड पर राज करते है।

बजरंग दल जिला संयोजक दानापुर विवेक कुमार एवम विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि यह शोभायात्रा खगौल मे पहली बार निकाली जा रही है। इस शोभायात्रा मे नगर के सभी लोग बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है।कुछ लोगो ने भ्रम फैला रखा है की बजरंग दल के लोग बिचार के ठीक नही होते है,पर यह गलत है। बजरंग दल के लोग संस्कार से भरे है। बजरंग दल के लोग मानवता व हिन्दू धर्म को समर्पित होते है।

ma-malti-niwas-6


इस पूरे शोभायात्रा के दौरान पालीगंज के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश दीक्षित। दानापुर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिनव धीमन, दानापुर एसएचओ के पी सिंह, खगौल थाना प्रभारी फुलदेव चौधरी, फतुहा थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश, फुलवारी थाना प्रभारी सफीर आलम, नौबतपुर थाना प्रभारी रफीकुल रहमान, शाहपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक, रूपसपुर थाना प्रभारीअवधेश सिंह, मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन, नेउरा थाना प्रभारी प्रभा कुमारी, दानापुर के सी ओ अमृत राज बंधु, खगौल कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार, दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, नौबतपुर नगर प्रबंधक डॉ राजेश कुमार, एसआई कंचन कुमार, एसआई तरुण कुमार, एसआई अनिरुद्ध कुमार,एस आई प्रतिमा कुमारी के साथ काफी संख्या मे पुलिस बल तैनात थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button