मूर्ति स्थापन को लेकर गाजे बाजे के साथ निकली भब्य कलश यात्रा
नीरज दानापुर । दानापुर थाना क्षेत्र के बनपर टोली स्तिथ श्री श्री देवी स्थान गंगोत्री देवी मंदिर में श्री राम जानकी और माँ काली की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली इस भब्य कलश यात्रा मे 251 महिलाये और बच्चियों ने अपने माथे पर कलश मंदिर से लेकर गाभतल अवस्थी घाट होते तकियापर स्थित नारियल घाट पहुची।
जहा पंडित मणिकांत मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रो उच्चारण के साथ कलश में गंगा का पवित्र जल भर कर पुन: कलश अपने माथे पर लेकर उसी मार्ग से मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया। कलश यात्रा में श्रद्धालुओ ने हर हर महादेव और जय श्री राम के जयकारो से आसपास के क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में बदल दिया।
इस दौरान पंडित मणिकांत मिश्रा ने कहा की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने के लिए विधि विधान जरुरी है। बगैर प्राण प्रतिष्ठा के भगवान् की प्रतिमा की पूजा करना संभव नही होता है..सनातन धर्म में मूर्ति को जीवंत बनाने के लिए पहले उनमे शक्ति की प्रतिष्ठापना होती है। अनुष्ठान के जरिये मूर्ति को सर्व शक्तिमान बनाया जाता है ।