खगौल में दिखी गंगा-जमनी तहजीब की झलक, हिंदू-मुस्लिम भाईयो ने साथ मिलकर मनाई ईद
- कुष्ठ आश्रम में गरीबों के बीच बांटी सेवाइयां, दूध और फल
- स्टॉल लगाकर ठंडा पानी, शर्बत, खजूर आदि का किया वितरण
खगौल। ईद-उल-फित्र पर खगौल मे एक बार फिर गंगा-जमनी तहजीब की झलक देखने को मिली। हर्षोल्लास के पर्व ईद पर हर तबके के लोगों ने खूब शवाब कमाया। क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम। सब ने मिलकर गरीबों और मुफ़लिसों की मदद की और ईद की मुबारकबाद दी। सुबह से ही लोग ईद की तैयारियों मे लग गए थे। बच्चों मे खास उत्साह देखने को मिला। खगौल में हिंदू-मुस्लिम भाईयो ने एक साथ मिलकर ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाया। एक-दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी।
सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस, मोo रिंकु ने कुष्ठ आश्रम में जाकर गरीबो के बीच लच्छा सेवेई एवम दूध फल का वितरण किया और उन्हें ईद का मुबारक बाद दी। इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस मोo रिंकु ओमनंदन तिवारी, मो गुड्डू समेत अन्य ने कहा कि इस्लाम में रमजान माह का महीना सबसे पाक माना जाता है। पिछले साल कोरोना संकट के चलते ईद की रौनक देखने को नहीं मिली थी। इस बार हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने ईश्वर-अल्ला से प्रार्थना की है कि कोनोना महामारी से मुक्ति मिलेl इसी बीच खगौल ईदगाह पर हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने स्टॉल लगाकर लोगों के बीच ठंडा पानी, शर्बत, खजूर आदि का वितरण किया। स्टॉल पर मौजूद अविनाश कुमार पिंटू एवं संजय कुमार उर्फ डब्लू ने बताया कि ईद के मौके पर हर साल यहां ठंडा पानी और शर्बत की उचित व्यवस्था की जाती है। इस अवसर पर खगौल थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता और नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी पंडाल लगाकर ठंडा जल, शरबत, खजूर आदि की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस अजय कुमार यादव मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद बादल मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद गुड्डू वार्ड पार्षद पिंटू कुमार रोहित कुमार प्रशांत कुमार सिंह अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे l
Waah..Aise hi ekta aur bhaichara se hamara desh Aage badhega.