- एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ कारतूस, एक कट्टा, दस मोबाइल बरामद
- सोने की चेन और जिउतिया समेत 33 हजार दो सौ रुपये नकद भी मिले
पटना सिटी। गुलजारबाग स्टेशन के समीप मालगाड़ी के गार्ड सचिन कुमार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस बाबत गुरुवार को सिटी एसपी संदीप कुमार सिंह व एएसपी सिटी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में अगमकुआं-बिस्कोमान लिंक रोड स्थित कसेरा आयरन से दक्षिण रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में कुछ अपराधी जुटे हैं। सूचना मिलते ही अगमकुआं, आलमगंज, खाजेकलां, मालसलामी व बहादुरपुर थाना पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान चार अपराधी पकड़े गये जबकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अपराधियों ने पूछताछ में बहादुरपुर, अगमकुआं, आलमगंज, मेहंदीगंज, जीआरपी गुलजारबाग व जीआरपी राजेंद्र नगर थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने की बात स्वीकार की।
सिटी एसपी ने बताया कि पकड़ाये अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, लूटी गई मोबाइल, पैसा व आभूषण बरामद किये गये हैं। पकड़ाये अपराधियों की निशानदेही पर चोरी गई मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार चंदन कुमार व उदय कुमार को चोरी व लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास रेलवे ट्रैक पर 16 दिसम्बर 2022 को अहले सुबह चार बजे मेहंदीगंज थाना क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार को लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या करने, 17 फरवरी 2023 की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के शीतलामाता मंदिर आरओबी के बगल में छोटू कुमार का मोबाइल व लॉकेट लूटकर गोली मारने की बात स्वीकार की। घटना में लुटे गये मोबाइल की बरामदी कर ली गई है। अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया कि 16 जनवरी 2023 को आयरन कसेरा के समीप ब्रजकिशोर प्रसाद से मोबाइल व पैसा लूटी थी। पैसे की बरामदी हो गई है। सिटी एसपी ने बताया कि छह फरवरी 2023 को कुम्हरार गोलंबर के समीप गोली मारकर लुटने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में गुलजारबाग जीआरपी अंतर्गत मालगाड़ी के गार्ड सचिन के साथ लूटपाट करने के क्रम में गोली मारने की घटना के अलावा कई थाना क्षेत्रों में लूटपाट व हत्याकांड का भी खुलासा हुआ है। ये सभी अपराधी पूर्व में हत्या, लूट, चोरी मामलों में जेल जा चुके हैं। इनलोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी निवासी अनुभव उर्फ कनझप्पा, अरफाबाद गली निवासी गुड्डू कुमार व तुलसीमंडी निवासी उदय कुमार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी चंदन कुमार, मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी चंदन कुमार व खुशरूपुर थाना क्षेत्र के बांस टाल निवासी अनिल कुमार शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दस मोबाइल, सोने की एक चेन व सोने की एक जिउतिया समेत 33 हजार 200 रुपये नकदद बरामद किये गये हैं।
अनुभव उर्फ कनझप्पा पर पहले से ही दर्ज हैं नौ मामले……
सिटी एसपी ने बताया कि मालगाड़ी के गार्ड सचिन को अनुभव उर्फ कनझप्पा ने ही गोली मारी थी। कनझप्पा पर पहले से ही वर्ष 2014 से लेकर 20 फरवरी 2023 तक आलमगंज थाना में नौ मामले दर्ज हैं।