होटल द एवीआर मे नॉर्थ इंडियन फूड फेस्ट की हुई शुरुआत
ग्राहक म्यूजिक के साथ खाने का लुत्फ उठा सकेंगे
पटना। बेली रोड स्थित होटल AVR मे फूड फेस्ट 2023 का आयोजन किया किया गया। AVR होटल हर सीजन मे अपने अलग-अलग फूड फेस्टिवल के लिए जाने जाते है। अपने ग्राहको को खुश करने के बाद अब 22 अप्रैल से द ए वीआर नॉर्थ इंडियन फूड फेस्ट 2023- फूड फेस्ट का आयोजन किया है। यह आयोजन 30 अप्रैल तक चलेगा। यह जानकारी शनिवार को होटल द एवीआर के महाप्रबंधक सूर्यकांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इस त्योहार के दौरान हमारे ग्राहक तरह-तरह के स्वादिष्ट उत्तर भारतीय व्यंजनो का लुत्फ उठा सकेंगे। पटना के लोगो की इच्छाओ और सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस फेस्ट के दौरान ग्राहक म्यूजिक के साथ खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।
वही होटल द एवीआर के एफएनबी मैनेजर कुंदन कुमार ने बताया कि यह फेस्ट उत्तर भारतीय फूड लवर्स के लिए बेहद खास होगा क्योंकि इसमे वेज और नॉन वेज दोनो तरह के आइटम शामिल है जिनकी कीमत केवल 799 + टैक्स है। इस फूड फेस्टिवल का आयोजन शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक होटल के प्लेट्जर रेस्टोरेंट मे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राहक AVR होटल के अच्छी तरह से सजाते हुए आकर्षक माहौल का रूप दिया गया है। अपने परिवारो के साथ आए लोग एक बढ़िया भोजन का अनुभव ले सकते है।
होटल के शेफ उमेश रॉय ने बताया कि इस फेस्ट में उत्तर भारतीय खाने की ढेर सारी वैरायटी रखी गई है, जिसमें हरियाली पनीर टिक्का, वेज मलाई सीख कबाब, चिकन दिलरुबा सीख कबाब, मटन शामी कबाब, मुगलई हांडी चिकन, मछली मालाबार पिंडी छोला, पनीर शामिल है। ग्राहको को अफगानी, चिकन राजला अमृतसरी, नवाबी दाल, पान फिरनी, मैंगो बासुंदी और कई अन्य पेय जैसे विशेष व्यंजन परोसे जाएंगे।