फुलवारी शरीफ । मंगलवार को नगर परिषद सम्पत चक मे मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड के बजट की विशेष बैठक आहूत की गई।जिसमे उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी के साथ निर्वाचित सभी वार्ड पार्षदो ने बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।

मुख्य पार्षद अमित कुमार ने बताया की नगर परिषद् सम्पत चक के वित्तीय वर्ष 2023-24 का कुल अनुमानित आय 86 करोड़ 10 लाख रुपये एवं कुल अनुमानित व्यय कुल 79 करोड़ एक लाख रुपये आंका गया है। इस प्रकार यह अनुमानित 7 करोड़ 79 रुपये लाभ का बजट है।बजट बैठक में बताया गया की आगामी चालू वित्तीय वर्ष के लिए सम्पति कर की वसूली का लक्ष्य 12 लाख विज्ञापन कर 4 लाख मोबाइल टावर टैक्स 2 लाख रुपया रखा गया है ।

अन्य आंतरिक राजस्व से वसूली का लक्ष्य 1 करोड़ 19 लाख रुपया अनुमानित रखा गया है । केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से करीब 74 करोड़ 33 लाख रुपये प्राप्ति का अनुमान है।स्थापना पर अनुमानित करीब 90 लाख रुपये खर्च का उपबंध किया गया है। प्रशासनिक व्यय पर अनुमानित करीब करोड़ 27 लाख रुपये खर्च का उपबंध किया गया है। संचालन एवं अनुरक्षण व्यय पर अनुमानित करीब 7 करोड़ 18 लाख रूपये खर्च का उपबंध किया गया है ।

विभिन्न योजनाओं पर अनुमानित खर्च 60 करोड़ 12 लाख का किया जाने का अनुमान है . संपत चक नगर परिषद के लिए नए भूमि क्रय हेतु 4 करोड़ एवम भवन निर्माण पर 2 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण पर 1 करोड़, पुस्तकालय 20 लाख, मार्केटप्लेस 60 लाख,वृद्ध जनों हेतु 80 लाख,शवदाहगृह हेतु 30 लाख,रोड एवं नाला निर्माण हेतु 34 करोड़ 46 लाख,सीवरेज स्ट्रीट सिस्टम 3 करोड़,एवम पेयजल पर व्यय 2 करोड़ 35 लाख सहित अन्य योजनाओं पर आय व्यय का ब्योरा पेश किया गया। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा किया गया। साथ में नगर प्रबंधक राजीव कुमार प्रधान सहायक रामबाबू शर्मा लेखापाल सौरभ के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।