पुल निर्माण कंपनी के कैंप में लगी आग
- वैशाली के गंगाब्रिज थानांतर्गत गांधी सेतु के समानान्तर बेस कैंप में हादसा
- अहले सुबह लगी आग से लाखों की क्षति, आग लगने के बाद बेस कैंप में मची अफरा—तफरी
- कई ऑक्ससीजन सिलेंडर कर गये ब्लास्ट, 3 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज
हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के समानान्तर पुल बना रही एसपी सिंगला कंपनी के बेस कैंप में रविवार को अहले सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद बेस कैंप में अफरा—तफरी मच गई। बेस कैंप में ड्यूटी पर तैनात कर्मी के मुताबिक गैस वेल्डिंग करने के दौरान आग लग गई थी , जिसमें कई ऑक्ससीजन गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गये। वहीं कई उपकरण भी जल गए। आग लगने के बाद हुई ब्लास्ट की आवाज करीब 3 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी। वहीं, आग का धुंआ आसमान में छा गया।
एसपी सिंगला नामक कंपनी इस पुल का निर्माण कार्य कर रही है। आग लगने से लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। इस बीच आग पर काबू पाने के लिए वैशाली जिले और पटना से करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां खबर भेजे जाने तक पहुंच कर आग पैर काबू पाया तबतक लाखो रुपय का सामान इस आग में जलकर रख हो चूका था। अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की क्षति की अनुमान बाद में बताया जायेगा।
घटनास्थल पर सदर एसडीओ अरुण कुमार,अग्निशमन पदाधिकारी अशोक कुमार प्रसाद समेत पुलिस बल,दमकल कर्मी मौजूद थे। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ लगी हुई थी। ब्लास्ट के बाद आॅक्सीजन गैस सिलेंडर का मलबा बिखरा पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि आग लगने से कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है।