योगेश्वर नाथ के फूलों की श्रृंगार के साथ हुई सावन की विदाई
खगौल। इस साल पुरुषोत्तम मास यानी मलमास होने के कारण पूरे 61 दिन का सावन रहा। वही इस पूरे 2 महीने के सावन मे शिव की जय जयकार होती रही। इधर खगौल के नेउरा कॉलोनी स्थित योगेश्वर नाथ शिव मंदिर मे पूरे 61 दिन तक लगातार योगेश्वर नाथ शिव का रुद्राभिषेक के साथ अनेक प्रकार का श्रृंगार का भी आयोजन किया गया।
कभी योगेश्वर नाथ के ऊपर मेवा से सिंगार किया गया तो कभी रंगो से तो कभी बच्चों की टोफियां से तो कभी अनाजों से पूरे 61 दिन तक अनेक प्रकार से इनका सिंगार किया गया।
शुक्रवार को योगेश्वर नाथ शिव मंदिर में सावन के अंतिम रुद्राभिषेक व सिंगर करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। इस साल की अंतिम सिंगर व रुद्राभिषेक के बाद भक्तों ने हवन करते हुए शिव की आरती के बाद सारे भक्त भाव विभोर होकर एक दूसरे को देखने लगे।शिव भक्तों की माने तो उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि उनसे कोई चीज छूट रही है और इस साल यह माहौल फिर से देखने को नही मिलेगा।
खगौल के नेऊरा कॉलोनी स्थित योगेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी विजय शंकर तिवारी ने बतलाया कि इस बार पूरे 61 दिन के सावन महोत्सव होने के कारण हर दल के नेता प्रशासन के अधिकारी शिव से अपना आशीर्वाद लेने नेउरा कॉलोनी स्थित योगेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंचे है।
जहां सांसद चिराग पासवान अपने सहयोगी के साथ पहुंचकर शिव का रुद्राभिषेक करते हुए श्रृंगार कर उनका आशीर्वाद लिया है।
शिव शंकर की आरती के बाद मंदिर परिषद में पहुंचे भक्तों ने आपस में ही गुलाल की होली खेली।
पूरे 61 दिन भक्तों की तांता लगी रही अब भक्तों को अगले साल सावन आने का बेसब्री से इंतजार है।