NationalPOLITICS

देश में लोकतंत्र नहीं, परिवारवाद खतरे में : अमित शाह

  • संसद में काले कपड़े पहनकर चले गए, ये लड़ाई कोर्ट में लड़नी चाहिए : अमित शाह
  • आप भारत में हमसे लड़ना चाहते हैं, तो हमें जगह बताएं
  • भाजपा भारत में कहीं भी आपसे लड़ने के लिए तैयार

कौशांबी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। गृहमंत्री ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने को लेकर कहा कि यह कोर्ट का मामला था, उन्हें इस मामले में अदालत में लड़ना चाहिए था, लेकिन उन्होंने संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने संसद की कार्यवाही रोक दी, वे वहां काले कपड़े पहनकर चले गए। जनसभा में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को बदनाम करने के लिए विदेश गए। क्या हम इसे बर्दाश्त कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि अगर आप भारत में हमसे लड़ना चाहते हैं, तो हमें जगह बताएं, भाजपा भारत में कहीं भी आपसे लड़ने के लिए तैयार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ये एक ऐसी पार्टी है, जिसने भारत के विचार को जन्म दिया। लेकिन ये विचार भारत का नहीं, बल्कि वंशवाद का विचार था।

गृहमंत्री ने कहा कि जब भी उन्होंने पीएम मोदी को अलग-अलग नामों से गाली देने की कोशिश की, कमल (बीजेपी) उतना ही ज्यादा राज्यों में फैलता गया। जनसभा में उन्होंने कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी और बसपा पर भी हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि जातिवाद और वंशवाद की राजनीति खतरे में है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा। आपने सांसद का वक्त बर्बाद किया। साथ ही कहा कि हमने जो भी वादे किए थे, वो पूरे किए। पीएम मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया जो अब जल्द पूरा होगा। कश्मीर से आतंकवाद और धारा-370 को पीएम मोदी ने खत्म किया। उन्होंने कहा कि यूपी में अब सपा-बसपा दिखाई नहीं देती। पीएम मोदी ने परिवारवाद और जातिवाद को खत्म कर दिया है, जो कि कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता है।सपा-बसपा और कांग्रेस सभी का यूपी में सफाया हो गया है।

कल ही संसद समाप्त हुई. आजादी के बाद इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया।अमित शाह ने आगे कहा, ये कानून कौन लाया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर इस कानून को बनाया। मनमोहन सिंह उस समय लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए इस कानून को सुधारना चाहते थे। राहुल गांधी ने उन्हें रोका। इसके बाद सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को सजा दी। सजा होते ही सांसदी चली जाती है, चाहे कोई भी हो।अब तक 17 सांसदों की सदस्यता गई है। राहुल जी की भी गई। इस पर कांग्रेस वालों ने काले कपड़े पहनकर पूरी संसद बंद कर दी। मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं, कानून का पालन करना हर नागरिक का धर्म होता है। आप सांसद थे। इस फैसले को चुनौती दीजिए, लेकिन आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है। राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, कांग्रेस, सपा, बसपा रोड़े अटकाने का काम कर रही थी। अब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे।कश्मीर हमारा है, उसमें आतंकवाद समाप्त करने का काम हमने किया। हमने धारा 370 को समाप्त करके कश्मीर को हमेशा के लिए हमारा कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button