BiharPatnaSupaulधार्मिक ज्ञान

अमन चैन की दुआओं के साथ ईद उल फ़ितर की नमाज हुआ सम्पन्न

सुरेश कुमार सिंह सिमराही राघोपुर(सुपौल)

प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फ़ितर का नमाज शनिवार को नमाज हर्षोल्लास और अक़ीक़द के सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सभी ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। अहले सुबह से ही मुस्लिम धर्मालंबियों अपने बच्चों के साथ नए कपड़े पहनकर सिमराही बाजार सहित ,रामबिशनपुर, गद्दी, हाजी टोला गणपतगंज, करजाइन बोरहा, धर्मोपट्टी सोराजान, हुलास आदि गांव के ईदगाहों में नमाज अदा किया गया। नमाज अदा करने के बाद मुल्क की हिफाजत और अमन चैन की दुआएं मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिए। कहीँ से भी अप्रिय घटना की सूचना नही है। फिरदौस जामा मस्जिद सिमराही के ईमाम जमशेद अशरफ कसमी ने बताया कि अमीर-गरीब का भेद मिटाने का त्योहार है ईद उल फितर है, ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं है, सही मायने में यह खुद को संतुलित करने और समाज को बराबरी पर लाने का मौका है। पूरे महीने में निकली जकात और खैरात हर एक के तन पर नया कपड़ा लाने, घर पर बेहतरीन पकवान होने और अमीर गरीब के दस्तरखान का फर्क मिटाने का मौका है। इस पर भी अगर कहीं कोई फर्क रह जाए तो ईद पर हर एक से गले मिलकर, आपसी भाईचारे को मजबूत करने का मौका है। सभी ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल और चौकीदार की तैनाती की गई थी। एसडीएम सतेंद्र कुमार यादव एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश, सिओ प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष रजनीश केशरी विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था जायजा लेते हुए ईद का मुबारकबाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button