अकीदत के साथ अदा की ईद की नमाज, गले मिलकर कहा ईद-मुबारकबाद
अजीत, फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और आसपास के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ईदगाह और मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शनिवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद गरीबों में दान भी किया। घर पर खुशनुमा माहौल में ईद की बधाइयां स्वीकार कीं और आगंतुकों का स्वागत किया। मेहमानों को लजीज व्यंजन भी खिलाए गए।
अहले सुबह से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम मोहल्लों एवं टोलों में लोग ईद की नमाज और ईद-उल-फित्र का पर्व मनाने की तैयारी में जुट गए। ईद के चलते शहर से लेकर गांव देहात के मुस्लिम मोहल्लों में रौनक एवं चहल-पहल रही। नए कपड़ों में महिला, पुरुष और बच्चे ईद को लेकर उत्साहित नजर आए।
राजधानी के मुस्लिम बहुल ईलाको पटना के सब्जीबाग़, पीर दमडिया, फ़क़ीरबाड़ा, सुल्तानगंज, राजा बाजार, समनपूरा, शेखपुरा, हमीदपुर कुर्जी, बांस कोठी, संगम कोलोनी, मैनपुरा, दुजरा, लालकोठी दानापुर, सुल्तानपुर, सगुना मोड़, छोटी खगौल और बड़ी खगौल, जमालुद्दीन चक, दीघा, चितकोहरा, पहाडपुर, अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया, काजी नगर कॉलोनी, अहमद कॉलोनी, मिन्हाज नगर, शाही संगी मस्जिद, मिल्लत कॉलोनी, बौली, महत्वाना, लाल मियाँ की दरगाह, मिलकियाना, ईसापुर, खलीलपूरा, सबजपूरा, नया टोला, बोली मोहल्ला, कर्बला, गुलिस्तान महल्ला, नोहसा, परसा बाजार, अब्दुल्लाह चक, जानीपुर, अकबरपुर, बेउर, भुसौला दानापुर समेत आस-पास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाकों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। राजधानी पटना सहित आस-पास के शहरी व ग्रामीण इलाकों के इदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही। ईद की नमाज और पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर के सभी प्रमुख इलाकों में और चौक चौराहों पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी लगाया गया था। वहीं पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार इलाके में गश्त करते रहे।