BiharCrimeLife StyleNationalPatnaTravel

चेन्नई भागी थीं परसा की चार नाबालिग लड़कियां

पटना पुलिस ने पेरम्बूर रेलवे स्टेशन से किया सकुशल रेस्क्यू

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ.पटना जिले के पचरुखिया थाना अंतर्गत रामचंद्र नगर, परसा से शनिवार दोपहर रहस्यमय तरीके से लापता हुई चार नाबालिग लड़कियों को पटना पुलिस ने चेन्नई से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी बन गया था, जब एक साथ चार लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी।

लापता बच्चियों की पहचान रामचंद्र नगर निवासी परविंद रविदास की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, उसकी सहेेलियाँ पंछी कुमारी (14), निशा कुमारी (15) और सरस्वती कुमारी (12) के रूप में हुई थी. जानकारी के अनुसार, काजल शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कपड़े की सिलाई कराने की बात कहकर सोटीचक जाने के लिए निकली थी. उसके साथ तीनों सहेेलियाँ भी थीं. देर रात तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और रविवार सुबह पचरुखिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पचरुखिया थाना कांड संख्या 326/25, दिनांक 01.06.25 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 140(3)/137(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Advertisement

टीम ने तकनीकी सर्वेक्षण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और मानवीय आसूचना के आधार पर तेजी से अनुसंधान किया. इस बीच यह जानकारी मिली कि लड़कियाँ ऑटो और बस के सहारे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं थीं और वहां से ट्रेन पकड़कर सीधे चेन्नई चली गई थीं। पटना पुलिस की विशेष टीम ने आरपीएफ और जीआरपी की मदद से चेन्नई के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन पर इन चारों बच्चियों की पहचान की. उन्हें ट्रेन से उतारकर तत्काल बाल कल्याण केंद्र (Child Care Center) में सुरक्षित रखा गया. इसके बाद पटना पुलिस की टीम चेन्नई पहुंची और सभी बच्चियों को सकुशल पटना लेकर वापस लौटी।

बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सभी बच्चियाँ एक ऑटो चालक के बहकावे में आकर घर से निकली थीं. अब पुलिस उस ऑटो चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।

इस कांड की सफल बरामदगी के लिए गठित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों के माध्यम से भेजी गई है।पचरुखिया थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि गायब चार लड़कियों में एक लड़की के परिजन पहले चेन्नई में काम करते थे बस उसके साथ की अन्य लड़कियां दानापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सवार हो गई और चेन्नई पहुंच गए. पुलिस लोगों से पूछताछ के आधार पर चेन्नई पहुंचे जहां उसके परिजन काम करते थे तो लड़कियां वही बरामद हो गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button