- महावीर कैंसर संस्थान के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए
पटना। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महावीर कैंसर संस्थान के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कैंसर की शीघ्र पहचान इस बीमारी के सफल उपचार में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि शोध एवं अनुसंधान से ऐसा संभव हो सकता है। कैंसर की शीघ्र पहचान कर मरीजों का इलाज घर पर ही सुलभ होना इस क्षेत्र में अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा और इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।
राज्यपाल ने महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सामर्थ्य एवं कुशलता पर उन्हें पूर्ण विश्वास है और आनेवाले दिनों में महावीर कैंसर संस्थान रोगियों को बेहतर सेवा दे सकेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के चिकित्सकों ने पूरे देश के सामने सेवा भाव के साथ रोगियों की सेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वह प्रेरक है। राज्यपाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना गया है।
धर्म का अभिप्राय सिर्फ पूजा पाठ नहीं, बल्कि उचित अनुचित के संबंध में विचार करके विवेकपूर्ण ढंग से सर्वहित में काम करना है। हम धर्माचरण करके श्रद्धावान बनते हैं और तभी लोगों की सेवा कर पाते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल ने मोलेक्यूलर लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने संस्थान की रजत जयंती स्मारिका ‘मुस्कान’ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को आचार्य किशोर कुणाल ने भी संबोधित किया।