वोटबंदी और श्रम कोड के खिलाफ सुधा डेयरी मजदूरों का चक्का जाम प्रदर्शन
फुलवारीशरीफ अजीत। वोटबंदी और 4 श्रम कोड के खिलाफ ऐक्टू से जुड़े सुधा डेयरी के सैकड़ों मजदूरों ने मंगलवार को महावीर कैंसर अस्पताल के पास मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व ऐक्टू सचिव व यूनियन अध्यक्ष रणविजय कुमार ने किया।

रणविजय कुमार ने कहा कि वोटबंदी से प्रवासी मजदूर, छात्र और महिलाएं अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगी. उन्होंने 4 श्रम कोड रद्द करने, निजीकरण पर रोक और ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग की।

ड्राइवरों को कुशल और खलासी को अर्द्धकुशल मजदूरी देने, श्रम कानूनों का पालन कराने, ओवरटाइम और छुट्टी की सुविधा लागू करने, ईएसआई, ईपीएफ, ग्रेच्युटी और जीवन बीमा देने, परिचय पत्र जारी करने जैसी मांगों को लेकर मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की. दूध सप्लाई ठप कर “मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ” और “मोदी सरकार की कारपोरेट गुलामी बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शन में सुधा डेयरी यूनियन, पटना जिला निजी वाहन चालक एवं कर्मचारी यूनियन के नेता मनीष उर्फ नीनी, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, डब्लू, चंदन, अमर कुमार, विक्की कुमार, रंजीत शर्मा और अविनाश कुमार मौजूद रहे. प्रदर्शन सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जिसे करीब 10 बजे फुलवारीशरीफ थाना के हस्तक्षेप के बाद समाप्त किया गया।