BiharCrimeLife StyleNationalPatna
DIG ने किया मोतिहारी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को निलंबित
मोतिहारी। शुक्रवार को मोतिहारी के डीआईजी हरीकिशोर राय अचानक मोतिहारी के एसडीपीओ 2 के कार्यालय मे निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान कार्यालय मे सभी कर्मचारी भौचक हो गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार अपने कार्य के प्रति काफी लापरवा है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मुसफिल थाना प्रभारी मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि मुसफिल थाना अध्यक्ष ने हत्या लूट डकैती के कांडों में लापरवाही कि है। इनके द्वारा किया गया पॉकेट डिस्पोजल को लेकर भी काफी अनियमिता बरती है, जिसको लेकर यह बड़ी कारवाई की गई है। वही मोतिहारी के डीआईजी हरीकिशोर राय द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर जिला के सारे थाने सचेत नजर आ रहे हैं।