छह महीनों से सिमराही नप में विकास कार्य ठप, सिर्फ वर्चस्व की मारामारी-लोजपा नेता कुन्दन साह
रिपोर्ट:-सुरेश कुमार सिंह के साथ विकास आनन्द की रिपोर्ट ,सिमराही ,राघोपुर
कुन्दन साह ने सुपौल जिलाधिकारी को आवेदन दे नगर पंचायत में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया
सरकारी राशि बंदरबाट में जनप्रतिनिधि और कार्यपालक पदाधिकारी में हो रही वर्चस्व की लड़ाईसुपौल जिला की हृदयस्थली सिमराही नगर पंचायत में जनप्रतिनिधियों को पदभार संभाले छः माह से अधिक बीत चुका है। लेकिन यहां विकास कार्य करना तो दूर, जनप्रतिनिधि और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच हो रही वर्चस्व की लड़ाई में यहां की जनता पीस रही है। लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुन्दन कुमार साह ने जिलाधिकारी सुपौल को आवेदन देकर सिमराही नगर पंचायत के वर्तमान दयनीय हालत के सम्बंध में आवेदन देकर जानकारी दिया साथ ही हस्तक्षेप करने की माँग की। जिलाधिकारी को संबोधित आवेदन में बताया गया है कि अभी 6 महीने के बाद भी सिमराही में कहीं पर विकास के नाम पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है।
जानकारी मिली है कि जो राशि सरकार द्वारा नगर पंचायत के विकास के लिए दिया गया है, उसके बंदरबांट में हो रही परेशानी के कारण जनप्रतिनिधि और कार्यपालक पदाधिकारी आपस में झगड़ रहे हैं। नगर पंचायत कार्यालय में टाइल्स लग रहा है, अटैच लैट्रिन बाथरुम बन रहा है, एसी लगवाया जा रहा है, जबकि यहां की जनता एक अदद शौचालय के लिए परेशान है। इतना ही नहीं, अस्थायी बस स्टैंड होने के बावजूद भी महिलाओं के लिए एक शौचालय नहीं है। पुरुष यात्री तो सड़क पर भी मूत्र विसर्जन करते हैं, लेकिन महिलाओं के लिए ऐसी स्थिति उत्पन्न होना मृत समान है। इसके अलावा बरसात के समय मे सिमराही की स्थिति नारकीय हो जाता है।लेकिन जनता के परेशानी को दूर करने के बजाय कार्यालय में जारी वर्चस्व की लड़ाई के कारण अब यहां के आम लोग भी हतोत्साहित हो रहे हैं। लोगों ने बड़ी उम्मीद से नगर पंचायत में वोट देकर प्रत्याशियों को जीताकर भेजा था।
लेकिन प्रत्याशी वहां पर अपनी वाहवाही करने में अपना मान मनोबल खोजने में पद प्रतिष्ठा के मद में पागल होकर पंचायत की स्थिति को बद से बदतर कर दिया है। ऐसे में नगर पंचायत सिमराही की जनता अपने आप को बड़ा ठगा महसूस कर रहा है। अन्त में युवा लोजपा नेता कुन्दन ने जिलाधिकारी सुपौल से अपने स्तर से नगर पंचायत सिमराही मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप करने की माँग किया गया है। वही लोजपा नेता कुन्दन साह ने बताया कि सिमराही नगर पंचायत में मौजूदा व्याप्त समस्यायों और परिस्थितियों के बारे में लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान से भी पिछले दिनों पटना में आयोजित पार्टी की बैठक में इस बारे में जानकारी साझा किया गया था।