BiharLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी ईद की मुबारकबाद

पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश और राज्य वासियों को ईद उल फितर एवं जुमे की विदाई की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि ईद का दिन रोजेदारों को खुदा-ए-ताला ने इनाम के रूप में दिया है। इस तपिश के मौसम में रोजेदारों ने पूरे एक माह रमजान का रोजा एवं इबादत कर खुदा की खुशनुदी हासिल करने का प्रयास किया है। उन सभी लोगों के लिए खुदा आपकी इबादत, रोजा, नमाज और गरीबों की खिदमत को कबूल करे। आप सभी लोगों के इबादत से वसीले से खुदा ए ताला की रहमतें आलम ए इंसानियत पर बरसे। इसके साथ ही इंसान के बीच प्रेम, सद्भाव और भाईचारा के रिश्ते मजबूत हो सके।

ma-malti-niwas-6

हर तरफ अमन, शांति और सद्भाव कायम रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नफरत का कारोबार करने वालों का हौसला पस्त हो। उनके नापाक इरादे नाकाम हो सके। इस खुशी के मौके पर अपने आस- पड़ोस के लोगों एवं गरीबों को भी इस खुशी में शामिल करें। इस त्योहार का मतलब ही है कि आपस सौहार्द और मिलजुलकर पूरी शांति से मनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button