BiharPatnaPOLITICS

डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर प्रदर्शन, सड़क जाम, आगजनी

  • मांग के समर्थन में जनाधिकार पार्टी के कार्यर्ता सड़क पर उतरे
  • पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आवाज की बुलंद
  • जाप कार्यकर्ताओं ने पटना-गया रोड मोड़ के पास किया फोरलेन जाम
  • बैरिया बस स्टैंड से बाहर जानेवाली व बाहर से स्टैंड में आनेवाली बसों को हुई परेशानी
  • शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को खत्म करना राज्य के युवाओं के साथ धोखा :पप्पू यादव

पटना सिटी। शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर  जनाधिकार पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस फौरन कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। रविवार को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल, पटना-गया लेन मोड़ के पास फोरलेन सड़क को जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी बिहार सरकार से राज्य में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू किये जाने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर जाप कार्यकर्त्ताओं ने पटना-गया रोड मोड़ के पास फोरलेन को जाम कर दिया। जिस कारण बैरिया बस स्टैंड से बाहर जानेवाली व बाहर से स्टैंड में आनेवाली बसों को परेशानी हुई। नतीजतन फोरलेन पर छोटी-बड़ी वाहन घण्टों फंसे रहे। जिस कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। चक्का जाम को सम्बोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को खत्म करना राज्य के युवाओं का साथ धोखा है।

महागठबंधन सरकार को शिक्षक नियमावली में बदलाव कर शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करना चाहिए। अगर यहां के युवाओं को राज्य में ही नौकरी नहीं मिलेगी तो वे कहां जायेंगे। इससे अपने राज्य के बेरोजगारों पर असर पड़ेगा, जो युवा वर्षों से  शिक्षक बनने की उम्मीद लिए बैठे हैं। उन्हें इससे काफी परेशानी होगी। सरकार को अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित के बारे में भी सोचना चाहिए। जाप सुप्रीमो ने कहा कि डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात है। इससे बिहार के युवाओं के लिए अवसर की कमी हो जाएगी। यह बिहारी युवाओं का अपमान है। यह सरकार का एक आत्मघाती कदम है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार की गलत नीतियों के कारण ही युवाओं का पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में बेरोजगारों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने सरकार से शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर जनाधिकारी पार्टी की मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा।

‘जाप’ का एक कार्यकर्ता डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर छात्र प्रदर्शन करती है तो नीतीश सरकार लाठीचार्ज कर दमन करती है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर 23 जुलाई को रेल चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही उनके कार्यकर्ता गवर्नर हाउस भी पैदल मार्च करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी 16 जुलाई को राज्यभर में सभी जिलों में रोड-चक्का जाम के तहत विरोध-प्रदर्शन कर रही है। जनाधिकार पार्टी छात्रों के हित में आंदोलन कर रही है। इसके लिए पार्टी को जो कुछ भी करना पड़ेगा तो करेंगे। सरकार को छात्रों की बात माननी ही पड़ेगी। पटना जिला अध्यक्ष सचिदानन्द यादव और महानगर अध्यक्ष आदि मेहता के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश, प्रधान महासचिव अभिजीत सिंह चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button