लोदीपुर-चांदमारी समेत दानापुर के बंद सड़कों को खोलने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा,
रक्षामंत्री ने अधिकारियों से बात कर रास्ता खुलवाने का दिया आश्वासन.
दानापुर | रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एक प्रतिनिधिमंडल मिलने पहुचा प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री से लोदीपुर-चांदमारी समेत दानापुर के सभी बंद सड़कों को खोलने की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा,
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अकबर रोड स्थित आवास पर वार्ता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोदीपुर-चांदमारी सड़क को सेना ने अकारण एवं जबरन बंद कर रखा है. जिससे 22 गाँव के 15 हजार लोग प्रभावित हैं. रास्ता बंद होने से 300 मीटर की दूरी को 8 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है. वहीं उसी रास्ते से दिल्ली पब्लिक स्कूल की बसें आती- जाती है लेकिन गाँव के लोग पैदल या अपने वाहन से नहीं जा सकते हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने रक्षा मंत्री से कहा कि कोरोना अवधि में जब पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ था और लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे उसी वक्त सेना ने इस सड़क को बंद कर दिया. श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत हैं वे खुद भी ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को महसूस किए हैं और उनके आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध कर आपसे वार्ता का भरोसा दिलाया था.
कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने रक्षा मंत्री से कहा कि सैकड़ों साल से ग्रामीण उस रास्ते से आ जा रहे थे. आज गाँव पहुँचने का एकमात्र साधन निजी वाहन हीं हैं. बीमार व्यक्ति एवं गर्भवती महिलाएं उस रास्ते से नहीं जा सकते हैं. एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड एवं आवश्यक गाड़ियां भी नहीं जा सकती हैं. रास्ता खुला रहता और कई बीमार लोग समय पर अस्पताल पहुंच जाते तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. कई बच्चों की इसी वज़ह से पढ़ाई छुट गई. मृतक एवं पढ़ाई छूटने वाले लोगों की सूची भी सौंपी गई.
दानापुर प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि गाँव की बहू-बेटियों को बहुत हीं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उनको बाजार गए महीनों हो जा रहे हैं. रास्ता बंद होने से किसान,मजदूर, महिलाएं,बच्चे हर तबका परेशान है. बहुत मुश्किल से एवं बहुत हीं उम्मीद के साथ आप तक पहुँचे हैं. ग्रामीणों की परेशानियों को महसूस कर आप जरूर कुछ कदम उठाएंगे.
लगभग 20 मिनट तक हुई वार्ता में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आम जन की हो रही परेशानियों को बिन्दुवार एवं गंभीरता से सुना. उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में कुछ बिन्दुओं को चिन्हित भी किया. रक्षामंत्री ने लोदीपुर-चांदमारी समेत दानापुर के बंद सड़कों को खुलवाने के लिए सेना के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान का भरोसा दिलाया.इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के बिहार प्रदेश कमिटी सदस्य सुशील कुमार, दानापुर प्रखंड अध्यक्ष सह लोदीपुर- चांदमारी सड़क बचाओ आंदोलन के महासचिव उमेश कुमार उर्फ पप्पू शामिल थे.