- बेगूसराय के कोरय गांव में 29 मई को होने वाला था जनेऊ
- घास काटने निकला था राघव कुमार, वापस नहीं लौटा
बेगूसराय। बेगूसराय में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी बरामद की गई। परिजनों ने अपने गोतिया पर हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरय गांव की बताई गई है। मृत युवक की पहचान कोरैय निवासी कृष्ण नंदन सिंह के 20 वर्षीय पुत्र राघव कुमार के रूप में की गई है। वह स्नातक पार्ट 3 का छात्र था। राघव का इसी महीने 29 मई को जनेऊ होने वाला था। बाहा टोला के कुछ लोग सुजानपुर चौक के पास हटिया पर सामान खरीदने आ रहे थे। लोगों ने पेड़ से लटका युवक का शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा कि राघव कुमार अपने पिता के साथ भांजा के मुंडन संस्कार से बुधवार की शाम घर लौटा था। इसके बाद वह घर में कचिया और रस्सी लेकर घास काटने के लिए खेत निकल गया था। परिजनों ने बताया कि इसके बाद लोगों द्वारा पेड़ में संदिग्ध अवस्था में राघव कुमार के फंदे से लटके होने की जानकारी मिली। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस के ही गोतिया से छज्जा गिराने को लेकर 2 दिन पहले ही विवाद हुआ था। शक है कि राघव कुमार की किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को पेड़ से लटका दिया। गढ़पुरा थाना की पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।