खगौल। एमबीबीएस पास कर डॉक्टर बन खगौल की दो बेटियों श्रेया कुमारी एव स्नेहा कुमारी ने खगौल का नाम रौशन किया है। इन दोनो बेटियो के इस उपलब्धियों से इनके माता पिता के साथ खगौल नगर के लोग भी काफी खुश नजर आ रहे है।
श्रेया की मां बक्सर थाने के महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी एवं पिता अजीत यादव ने बताया कि अपनी बेटी को डॉक्टर बनते देख बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को सुझाव दिया कि गरीबो का निस्वार्थ व निशुल्क इलाज कर अपने कर्तव्य का पालन करे।
श्रेया की पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पटना के स्कूल मे छठे तक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय खगौल मे हुई थी।वही आगे की पढ़ाई श्रेया व स्नेहा साथ-साथ ही किया है। इधर स्नेहा कुमारी के दादा अवकाश प्राप्त रेल कर्मी समाजसेवी के. एल. यादव पिता डॉ अनिल राय मां सागरिका राय ने बतलाया की स्नेहा बचपन से पढ़ाई मे तेज है। प्रारंभिक पढ़ाई पटना के रेडिएंट स्कूल व खगौल के केन्द्रीय विधालय से हुई। तत्पश्चात महाराष्ट्र के डिम्स विश्वविद्यालय के परवरा स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज, लोनी से एम. बी.बी. एस. की डिग्री हासिल की। पूर्व में पटना से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की.लगातार कड़ी मेहनत व पक्के इरादे की बदौलत स्नेहा राॅय एवं श्रेया कुमारी ने नीट के माध्यम से एम.बी.बी.एस.में 2018 में प्रवेश पाया था। खगौल की इन दोनो बेटियो श्रेया कुमारी एव स्नेहा कुमारी को सांसद रामकृपाल यादव ने फोन पर इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है। वही रेलवे के कर्मचारी तनबीरुल हक ने स्वेता को मिठाई खिला कर बधाई दी एवं समाज के गरीब तबके के लोगों को नि:शुल्क सेवा करने के लिए सुझाव दिया।