BiharTech

केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद में दानापुर शाखा हुए सम्मानित


हमारे देश को G/20 देशों का नेतृत्व करने का मौका मिला- तनबीरूल हक,

पटना। विगत दिनों केन्द्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, नई दिल्ली के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन केन्द्रीय जल आयोग के नया पुस्तकालय सभागार में श्रीअमिताभ खरे -पूर्व निदेशक, रेलवे बोर्ड, श्री भगवान दास पटोरिया, वी.पी. पांडेय एवं सभाध्यक्ष कुश्विन्दर वोहरा अध्यक्ष-केंद्रीय जल आयोग नई दिल्ली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय राष्ट्रीय प्रधान तथा महामंत्री का चुनाव भी हुआ , जिसमे कुश्विन्दर वोहरा आई. ए. एस.,अध्यक्ष केन्द्रीय जल आयोग नई दिल्ली राष्ट्रीय प्रधान एवं विनीत रावत-पी.जी.टी, केन्द्रीय विद्यालय,नई दिल्ली राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर अगले 02 वर्षों के लिए चुनाव जीतकर पदस्थापित हुए।25 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्यों में पूर्व मध्य रेल के दानापुर से मुन्नी कुमारी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से दिनेश शर्मा निर्वाचित हुए।


उक्त अवसर पर परिषद द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हिन्दी में वैज्ञानिक लेख, साहित्यिक लेखन, टिप्पण प्ररूप लेखन, कम्प्यूटर पर टंकण, विषय आधारित वाक आदि प्रतियोगिताओं के देश के विभिन्न प्रांतों से आये विजेता प्रतिभागियों को परिषद के प्रतीक मेमेंटो,अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। मौके पर परिषद के पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के मेमेंटो और प्रशस्ति पत्र से राष्ट्रीय स्तर के सर्वोच्च सक्रिय शाखा सम्मान से सम्मानित किया गया,जिसे पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर शाखा की ओर से शाखा मंत्री व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य – श्रीमति मुन्नी कुमारी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक दानापुर रेल अस्पताल ने प्राप्त किया।
नव निर्वाचित महामंत्री ने परिषद के गौरवशाली पृष्ठभूमि के आलोक में आगामी दिनों में परिषद के उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने वाले कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के सुदृढ़ीकरण हेतु काम करते रहने का आह्वान किया और देश के विभिन्न हिस्सों से आए विजेता प्रतिभागियों एवं परिषद् के राजभाषा हिन्दी सेवी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।


वहीं दानपुर रेल मंडल के मुख्य प्रचार निरीक्षक सह आजीवन सदस्य केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद्,नई दिल्ली तनबीरूल हक ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि सभी सदस्यों के लिए परिचय पत्र जारी किया जाना चाहिए,साथ ही साथ अध्यक्ष के अभिभाषण का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है,हमारे देश को G/20 देशों का नेतृत्व करने का मौका मिला है,जिससे हम भारतवंशी गौरवान्वित हुए हैं।
इस अवसर दानापुर शाखा के आजीवन सदस्य केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद् डाॅ.बिजय कुमार सिंह, टी.जी.टी. विज्ञान,सिनियर सेकेन्ड्री रेलवे स्कुल,खगौल एवं ए.के.निराला, निजी सचिव ए.सी.एम.एस,दानापुर रेल अस्पताल भी आदि मौजूद थे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button