BiharCrimeNationalPatna

Danapur के लखनिबीघा मे युवक की बेहरहमी हुई हत्या तीन गिरफ्तार

दानापुर। दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबिगहा मठ के नजदीक सोमवार को अपना वर्चस्व व दबंग आधा दर्जन की सख्या मे रहे लोगो ने पड़ोस में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की बेहरहमी से पीटपीट कर हत्या कर दी गई। वही बीच बचाव करने गये मृतक के पिता व भाई को बदमाशो ने मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।

मृतक की पहचान लखनीबिगहा मठ के पास रहने वाले बिजेन्द्र राय का पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है।

सूत्रों की माने तो विशाल की हत्या करने वाले उसके ही पड़ोसी रेलकर्मी सुभाष राय एवं उसके दो भाई सुबोध कुमार, मुकेश कुमार के साथ सुभाष राय का पुत्र बि्ट्टू कुमार, मिट्ठू कुमार एवं एक अन्य शुभम कुमार नामक लोगों ने मिलकर की है। वहीं सूत्रों की माने तो सुबोध कुमार पूर्व में मनोज महतो हत्याकांड में भी जेल जा चुका है और 2 वर्ष पहले ही जेल से छुटकर आया है। वही सुबोध का बड़ा भाई सुभाष भी मंदिर निर्माण करवाने को लेकर आसपास के लोगों से रंगदारी वसूलत था।

वही इस हत्याकांड के बाद आरोपित सुभाष राय, व उसका पुत्र मृतक के नजदीकी अपने घर के अंदर जा कर छुप गया। जबकि इस हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी फरार होने में सफल रहा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए आरोपितों के घर पर चढ़ाई करते हुए तीन लग्जरी कार, पांच बाइक व एक ऑटो समेत घर में मौजूद सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची दानापुर, खगौल एवं शाहपुर पुलिस पर भी लोग जमकर बवाल खड़ा कर दिया। लोग घर में छुपे आरोपितो को उनके हवाले करने की मांग करते रहे। अंत में माहौल बिगड़ता देख दानापुर एसडीपीओ दीक्षा भार्गव मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते हुए।

स्पेशल पुलिस बल बुलाकर आरोपितों को लोगों से सुरक्षित घर से निकाल थाने ले जाने कोशिश करने लगी। जैसे ही आरोपितों को घर के बाहर निकाला गया। वैसे ही लोग आरोपितों पर टूट पड़े और उनपर पत्थर चलाने लगे। इस पत्थरबाजी में खगौल एसएचओ के सिर पर एक पत्थर जा लगी। किसी तरह आरोपितो को आक्रोशित लोगों से बचाते हुए पुलिस आरोपितों को थाने ले आई। आरोपितों के घर मे मौजूद महिलाओं व बच्चों को सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए उन लोगों को भी थाना लाया गया। वही पुलिस द्वारा लोगों को काफी समझाने व आरोपितों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Advertisement

इस घटना के बारे में मृतक के पिता बिजेन्द्र राय ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सुभाष राय व उनके दोनो भाई  सुबोध, मुकेश एवं सुभाष को दोनों पुत्र बिट्टू और मिट्ठू बिना बात के अपनी दबंगई दिखाते हुए आए दिन मारपीट किया करते है। रविवार की रात लखनीबिगहा टोला पर स्व. राम प्यारे की पत्नी का श्राद्धकर्म के भोज में शामिल होने के लिए सुभाष का परिवार व उनका पुत्र विशाल गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद सुभाष व उसके दोनों भाई व पुत्रों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। सभी ने मिलकर उन्हे व उनके छोटे पुत्र पुर्णवासी कुमार उर्फ मोहित को मारकर गंभीर रूप से जख्मी भी कर दिया। सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे पीड़ित का मंझला पुत्र जो पेशे से ट्रैक्टर चालक है वह मुंह हाथ धोने के लिए मंदिर के अंदर जा रहा था तभी सुभाष व उसके दोनों भाई व पुत्र विशाल को पकड़ कर मारने लगे। वह जान बचाने के गली मे भागा।

मगर वे सभी उसे गली से पकड़ अपने घर के अंदर ले गये और बेहरमी से तबतक पिटते रहे जबतक की उसकी मौत नहीं हो गई। वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ दीक्षा भार्गव ने बताया कि दोनों पड़ोसियों में विवाद काफी पुराना है। दोनों के बीच मारपीट की घटना कई बार हुई है। सुभाष राय व उनके भईयों व पुत्रों द्वारा विशाल नामक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई है। सुभाष राय, उनके पिता एवं एक पुत्र मिट्ठू को हिरासत में लिए गया है बाकी लोग फरार है जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुरक्षा हेतु आरोपितों के घर की महिलाओं को पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button