पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कनीय अभियंता सरोज कुमार सिन्हा को साइबर अपराधियों ठगी का शिकार बना लिया। साइबर अपराधियों ने उनसे 1 लाख रुपए ठग लिए। उन्होंने साइबर ठगी से जुड़े हुए इस मामले को पटना के पत्रकार नगर थाने में दर्ज करवाया है। पत्रकार नगर थाने में लिखित आवेदन देते हुए सरोज कुमार सिन्हा ने बताया है कि 2 अप्रैल को वक्त वह अपने किसी करीबी रिश्तेदार को राजवंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में दिखाने के लिए उन्होंने गूगल से निकाले गए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। उसके बाद उसी टोल फ्री नंबर का कॉल बैक आने पर उधर से कॉल करने वाले युवक ने सरोज को राजबंशी नगर के एलएनजेपी अस्पताल में मरीज को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की बातें कही। फोन करने वाले की तरफ से बताए गए सभी प्रोसेस को सरोज फॉलो करते गए। वहीं 2 अप्रैल को साइबर फ़्रॉड के झांसे में आने के बाद 5 अप्रैल बुधवार को सरोज अपने रिश्तेदार को लेकर राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।

सरोज ने एलएनजेपी अस्पताल में लगाए गए ऑनलाइन नंबर की जानकारी अस्पताल कर्मियों को दी। ऑनलाइन नम्बर लगाए जाने की बाते सुन मौके पर मौजूद एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों ने सरोज को इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर प्रोसेसिंग की शुरुआत नहीं होने की बातें बताई। सरोज बताते राजबंशी नगर स्थित एलएनजेपी अस्पताल के कर्मियों के द्वारा इस अस्पताल में ऑनलाइन नंबर नहीं लगाने की बातें बताई गई। तब जाकर उन्होंने अपने मोबाइल के मैसेज को चेक करना शुरू किया। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल में ऑनलाइन नम्बर लगाने का फोन करने वाले साइबर ठगों द्वारा बताए गए प्रोसेस के कारण साइबर ठगों ने उनके वेतन के खाते से दो बार करके 1 लाख रु की निकासी कर ली है। वहीं इस पूरी घटना की पुष्टि करते हुए पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती बताते हैं कि फिलहाल मामला दर्ज कर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले साइबर फ्रॉड की खोजबीन शुरू कर दी गई है।