तेजस्वी की नन्ही बिटिया को गोद में लेकर दुलारते दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
पटना। कभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार करने वाले नीतीश और तेजस्वी राजनीतिक गलियारों में तो साथ थे लेकिन कहीं न कहीं कुछ कमी सी लगती थी। रिश्तों में कुछ पुरानी कड़वाहट अभी भी बाकी थी। लेकिन दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश और लालू परिवार के बीच की ये कड़वाहट कम होती नजर आई। दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नन्ही बिटिया को गोद में उठाकर उसे खूब लार-दुलार किया। इस दौरान उनके साथ जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री के अगल बगल में तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी काफी खुश नजर आए। तेजस्वी यादव ने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिये समर्थकों से साझा की है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया। इन तस्वीरों में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव की प्यारी बेटी कात्यायनी को अपनी गोद में लेकर काफी लार-दुलार करते नजर आ रहे हैं। वहीं बगल में तेजस्वी और पत्नी राजश्री भी खड़ी दिखाई दे रही है। इस मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव के हाथ में एक गिफ्ट भी दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी तेजस्वी यादव की बच्ची को गोद में लिया। वह भी मिलने के लिए पहुंचे थे। तेजस्वी यादव की बेटी का नाम उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने रखा है। तेजस्वी यादव ने खुद इसके बारे में बताया था। नवरात्र में तेजस्वी की बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था। बता दें कि नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। लालू यादव से मिलने के लिए नीतीश मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलदस्ता भेंट कर उनका हालचाल जाना।