- मांगी राज्य में अमन, तरक्की, शांति, विकास और खुशहाली की दुआएं
अजीत, फुलवारी शरीफ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की शाम पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने इस्लामिया बी एड कॉलेज पहुंचे। यहां सीएम नीतीश कुमार का चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने भव्य रुप से खैरमखदम किया। मुख्यमंत्री ने रोजेदारों के साथ अकीदत के साथ रोजा खोला और अल्लाह ताला से रोजेदारों के साथ ही सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को रमजान के इस पवित्र माह की मुबारकबाद भी दी। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने रोजे की नमाज अदा की।
सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार के बाद सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआएं कीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
वहीं इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने से पूरे बिहार और देश में सूफी संतों की धरती फुलवारी शरीफ से सामाजिक सद्भाव और भाईचारे की मजबूती का संदेश गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम को लेकर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मुस्तैद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम को लेकर फुलवारी से शहर में उत्साह का माहौल रहा।
दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री के मंच पर बैक सपोर्ट में लालकिले के पोस्टर से सियासी हलचल तेज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को फुलवारी शरीफ में इस्लामिया टीचर्स ट्रेंनिंग बी एड कॉलेज परिसर में आयोजित एक दावत इफ्तार में शामिल होने पहुंचे, जहां मंच के बैक सपोर्ट पर लगाए गए लाल किले के पोस्टर से राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस इफ्तार में जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर भी शरीक हुए। बिहार के नवादा में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बाद पटना के फुलवारी शरीफ में आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार में लालकिले के पोस्टर के बहाने जेडीयू अपनी तरफ से बीजेपी के नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी को पेश कर रहा है।
लाल किले के पोस्टर के साथ एमएलसी खालिद अनवर का पटना में भी स्लोगन सियासी बवाल मचा रहा है। इस दावत-ए-इफ्तार से मचा सियासी बवाल कहां तक पहुंचता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. हालांकि इतना तो साफ है कि जेडीयू के अकीयत सेल से जुड़े लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाल किला के पोस्टर के साथ दिखला कर देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में पेश करना चाह रहे हैं।
इस सियासी संदेश देने वाले दावत-ए-इफ्तार में बड़ी संख्या में अकीलियत समुदाय से जुड़े राजनेताओं की भी मौजूदगी रही। इतना ही नहीं इसमें मुंबई से विशिष्ट अतिथि के रूप सुप्रसिद्ध भारतीय विद्वान डा० एम० ए० पाटनकर साहेब भी पहुंचे। अल्पसंख्यक नेताओ में खालिद अनवर एमएलसी, अबदुल सलाम चेयरमैन मदरसा बोर्ड, अख्तरूल इस्लाम शाहिन एम एल ए, इरशादउलाह साहेब, चेयरमैन सुन्नी वक्फ बोर्ड, अफल अब्बास , चेयरमैन शिया वक्फ बोर्ड, अब्दुल हक साहेब, चेयरमैन हज कमिटी, मौलाना अनीसुर्र रहमान कासमी साहेब, सचिव ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल, मेजर इकबाल हैदार खान , जनाब अब्दुल बाकी, दानिश खान, स्टेट वाईस प्रेसीडेंट माइनोरिटी सेल, इन्तेखाबुर रहमान और इफतेखार अहमद निजामी सहित नरेंद्र पटेल व अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।