BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICSधार्मिक ज्ञान

डॉ इजहार अहमद के दावत इफ्तार में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

फुलवारी शरीफ,अजीत। सोमवार को पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद के तरफ से आयोजित दावते इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे । अनीसाबाद के होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल मे आयोजित दावते इफ्तार में बड़ी संख्या मे रोजेदारो के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजा खोला। मुख्यमंत्री के दावत इफ्तार मे पहुंचने पर पूर्व विधायक ने डॉ इजहार अहमद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दावते इफ्तार और एक साथ सभी लोगो के साथ रोजेदार रोजा खोलते है जिससे अमन चैन सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारे की मजबूती का संदेश फैलता है। उन्होंने कहा कि रमजान का पाक महीना हम लोगो को सब्र का जज्बा देता है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने रोजा इफ्तार के बाद बिहार और देशवासियो को खुशहाली तरक्की की दुआएं की।


सीएम ने कहा हमे एकजुट होकर देश और समाज के विकास के लिए चितन करना चाहिए। रमजान का पवित्र माह हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है। इफ्तार सामाजिक एकता की मिसाल है। रमजान के पवित्र दिनो मे रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर,अल्लाह की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यो को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना को बल मिलती है।उन्होंने कहा कि इस पवित्र माह में हम सभी भेद-भाव भुलाकर एक साथ इफ्तार मे शामिल होते है जिससे आपसी भाईचारे मजबूत होती है। इस दावत ए इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री संजय झा, राजद विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी पूर्व सांसद डॉ रंजन प्रसाद यादव डॉक्टर एल बी सिंह , पटना महानगर जदयू के पूर्व सचिव संजय सिंह , राजद नेता साबान खान समेत बड़ी संख्या में रोजेदार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button