- लालू यादव और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से लिखवाई थी जमीन
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी(सीबीआई) की तरफ से एक बार फिर से झटका लगा है। सोमवार को सीबीआई की टीम पटना में राबड़ी आवास पर पहुंची और करीब 4 घंटे तक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम उनके आवास से निकल गई। जिसके बाद राबड़ी देवी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचीं। छोटे बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाहर आए और उन्हें सदन के अंदर ले गए। सीबीआई की पूछताछ के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि कुछ नहीं हुआ है। ये सब चलते रहता है।

बताया जा रहा है कि जमीन के बदले करीबियों को रेलवे में नौकरी देने के मामले में यह पूछताछ थी। । सुबह 10.30 बजे 12 अधिकारियों की टीम 2 से 3 गाड़ियों में उनके पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पर पहुंची। सीबीआई की टीम में महिला और पुरूष दोनों शामिल थे। सीबीआई के आने की खबर मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं का मजमा वहां लग गया। कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस वक्त बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। लेकिन बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। पहले ये पूछताछ सीबीआई दफ्तर में होनी थी, लेकिन बाद में उन्हें राहत देते हुए उनके घर पर करने के लिए तैयार हो गई। लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के दौरान यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से उनकी जमीन ली थी। किसी ने तोहफे में जमीन दी, तो किसी ने कम दामों में पटना की महंगी जमीन लालू परिवार के सदस्यों को बेच दी। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के अलावे लालू-राबड़ी की पुत्रियों के नाम भी हैं। इस मामले में दिल्ली की अदालत ने 15 मार्च को पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया है।

राबड़ी देवी ने दिया था पूछताछ के लिए समय, उनके निमंत्रण पर पहुंची थी सीबीआई की टीम
राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह से पहुंची सीबीआई टीम दोपहर बाद निकल गई। राबड़ी आवास से निकलते समय सीबीआई अधिकारियों कहा कि यह कोई रेड नहीं है बल्कि खुद राबड़ी देवी ने ही सीबीआई को पूछताछ के लिए अपने यहां बुलाया था। उन्होंने बताया कि सीबीआई के समन के बाद राबड़ी देवी ने पूछताछ के लिए 6 मार्च का समय दिया था। उनके अनुरोध के अनुरूप ही सीबीआई की टीम आज राबड़ी आवास पहुंची और करीब 4 घंटों तक राबड़ी देवी से पूछताछ हुई। सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीबीआई की टीम राबड़ी आवास में रही।

अब होगी लालू यादव से पूछताछ, सीबीआई ने उनको भी भेजा है समन
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई के द्वारा की गई पूछताछ के बाद अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की जायेगी। सीबीआई ने उनको भी समन भेजा है। कल मंगलवार को सीबीआई की टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर सकती है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की टीम आज राबड़ी देवी से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। अब कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को 15 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले एजेंसी ने इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती के इनके करीबी व पूर्व विधायक भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी अभियुक्त हैं। राजद नेता लालू यादव के ओएसडी रहे भोला यादव को सीबीआई ने 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। भोला 2004 से 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे।