दो साल से नही बदला गया रामकृष्ण नगर में टूटा हुआ मैनहोल का ढक्कन
लोगों की सुरक्षा की अनदेखी, लगातार हो रही दुर्घटनाएं
फुलवारी शरीफ(अजीत) । राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर आदर्श विहार रोड नंबर 2 (वार्ड नंबर 30) मे दो साल से टूटा हुआ मैनहोल ढक्कन नहीं बदले जाने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं.बरसात का मौसम एक बार फिर से आ गया है ऐसे में खुला मैन हॉल के ढक्कन जहां है वहां रास्ते पर पानी भर जाता है उसमें गिरकर लोग जख्मी हो जाते हैं. लोग शिकायत करते आ रहे हैं कि यह टूटा हुआ मैनहोल ढक्कन लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, जिसमें साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार, महिलाएं और बच्चे गिरकर घायल हो रहे है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.यह ढक्कन न तो स्थानीय वार्ड परिषद के स्तर पर बदला गया और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल की गई.इसके कारण मैनहोल का गड्ढा हमेशा खुला रहता है, जिससे न केवल सड़क की सुरक्षा खतरे में है, बल्कि आसपास की सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब है. इस रोड में कई मैनहोल का ढक्कन खुला हुआ है जिसे नहीं बदला जा रहा है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस क्षेत्र में सड़क पर भारी मात्रा में पानी बहता रहता है, क्योंकि नालों की सफाई ठीक से नहीं की जाती है.इसके कारण चेंबर भी भरा रहता है और यह हमेशा दुर्घटनाओं का कारण बनता है. कई बार बच्चों ने भी इन खुले मैनहोल में गिरकर चोटें खाई हैं, लेकिन फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है.सरकार और प्रशासन भी इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए अनदेखा कर रहे हैं.अब स्थानीय नागरिकों की मांग है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें, ताकि इस क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें और भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।