अजित, पटना। राजधानी पटना में होली से एक दिन पहले खून की होली खेली गयी। मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों ने युवक को घेरकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान लाल बिहारी पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गयी है। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है। घटना नौबतपुर थाने के पल्टू छितनी गांव की है।

बताया जाता है कि रोशन पासवान चौमिन का दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मंगलवार को रोशन पासवान का गांव के ही दो लड़कों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने मंगलवार की रात छितनी भारतीय स्टेट बैंक के पास रोशन को घेरकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल रोशन को परिजन इलाज के लिए बिहटा ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। नौबतपुर थानेदार रफीकुर रहमान का दावा है कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।