प्रा0 विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ को मिला सम्मान
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशालोक में प्रा0 विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारी शरीफ में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्देश्य ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों के सतत् विकास एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था, जिसके अंतर्गत ‘घर में पढ़ने का एक कोना’ विषय पर चर्चा की गई. उद्देश्य रहा – ‘पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम’।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने की. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को मई माह का परीक्षाफल दिखाया एवं विद्यालय में चल रहे नवाचारों की जानकारी दी, जो बच्चों को निपुण बनाने की दिशा में निरंतर जारी है। वही शिक्षिका द्वारा एक नया नवाचार शुरू करते हुए ‘स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ का प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया, जो मई माह के लिए वर्ग-3 के छात्र सुमित कुमार को दिया गया.

यह सम्मान उनके अभिभावकों की उपस्थिति में मैडल और सर्टिफिकेट देकर प्रदान किया गया. संगोष्ठी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में शीतल ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय में आज पढ़ाई के अंतिम दिन ग्रीष्मावकाश के शुभारंभ को लेकर बच्चों को पोषण वाटिका से आम उपलब्ध कराए गए. बच्चों ने फलों के राजा आम का भरपूर आनंद लिया. विद्यालय अब ग्रीष्मावकाश के पश्चात दिनांक 23 जून 2025 से पुनः खुलेगा।