निर्माण हो मकान से छड़ एवं मोटरसाइकिल चुरानेवला दो और चोर गिरफ्तार

खगौल । 25 जनवरी को लगभग रात 12 बजे लखनीबिधा खगौल स्थित प्रमोद कुमार के निर्माण हो मकान से अज्ञात चोरों द्वारा लगातार उनके मकान छड़ की चोरी की जा रही थी। 24 जनवरी को भी चार अपराधियों द्वारा भारी मात्रा में छड़ की चोरी की गई थी। उसे वक्त पुलिस तत्परता दिखलाते हुए एक अभियुक्त आफताब आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा शेष तीन अभियुक्त फरार हो गए थे। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दानापुर द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के लिए खगौल थाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, अरविंद कुमार सिपाही शिवलाल प्रसाद को रखते हुए एक टीम गठित की गई।

सरारी के रहनेवाले अशरफ आलम उर्फ साहिल, एवं नासिरचक खादलपुरा के मो. आफताब आलम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक चोरी के मोटरसाइकिल,चोरी हुई लोहे की रॉड भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अशरफ आलम उर्फ साहिल पूर्व मे भी खगौल थाना कांड संख्या 22/25,कांड संख्या 420/24,कांड संख्या 27/25 मे आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।