पालीगंज । पालीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में ग्रामीण सड़क किनारे दरवाजे पर बैठी दो महिला को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। जिसमे एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वही एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मधवाँ मखमीलपुर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी बरत यादव के यहां शादी समारोह में भाग लेने आई दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव निवासी बिहारी यादव के 50 वर्षीय पत्नी पनपतिया देवी व फतेहपुर गांव निवासी कृष्णा यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुगा देवी के अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। फतेहपुर गांव निवासी सुनील यादव अपनी बीआर 01 बीएफ 3456 नम्बर की कार चलाते हुए ग्रामीण सड़क से जा रहा था। कार के एक चक्का रोड से उतर गई। चालक ने कार को सड़क पर चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सड़क ऊंची होने के कारण चढ़ नही पा रहा था। उसने गाड़ी के येसलेटर कस के दबाकर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सामने दरवाजे पर बैठी महिलाएं को रौंदते हुए दीवाल से टक्कर मार दी।टक्कर इतना जोरदार था की हादसे में पनपतिया देवी दीवाल से चिपक कर लथपथ हो गई और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि सुगिया देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जबकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालिगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। घायलों को इलाज के लिए पालीगाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। डॉक्टरों ने घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद पटना भेज दिया। वही पुलिस ने कार को जप्त कर थाने लेकर आई । कानूनी प्रक्रिया पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।