BiharNationalPatnaPOLITICS

जदयू ने डीएम से की भाजपा की शिकायत, कहा – शहर की दीवारों को गन्दा कर रही भाजपा

  • जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर लगाये गंभीर आरोप
  • पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर के आवास पर स्थित कार्यालय पहुँच कर सौंपा ज्ञापन

पटना। दीवारों को विरूपित करने को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर को एक ज्ञापन सौपा है। नीरज कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी के आवास पर स्थित कार्यालय पहुंचा एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सार्वजनिक रूप से शहर की दीवारों को विरूपित करते हैं। दरअसल, भाजपा ने अपने 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यालय के बाहरी दीवार पर सम्राट चौधरी ने कमल का फूल बनाया था। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 संपत्ति विरूपण की धारा 145 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी भवन पर दीवार लेखन करते हैं या होर्डिंग होडिंग लगाते हैं तो यह दंडनीय अपराध है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस कानून की धज्जियां उड़ाईं हैं, जिसके खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस के दिन 6 अप्रैल को भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किदवईपुरी के एक्सिस बैंक में यह जघन्य अपराध किया है। इसलिए हमने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।

ज्ञापन में कहा है कि पूरे मामले की जांच करके जिन लोगों ने कानून तोड़ा है, उनको चिन्हित करके कार्रवाई करें। उन्होंने ज्ञापन में ये भी बताया गया कि सम्राट चौधरी पहले नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में दीवार पर लिखने से संबंधित सक्षम प्राधिकार भूधारी या फिर निजी बैंक से अनुमति ली गई या नहीं, ये जांच का विषय है। नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने जिलाधिकारी से इसलिए मुलाकात की क्योंकि स्वच्छ भारत की बात करने वाले जो लोग हैं, जो संवैधानिक पद पर बैठे रहे, जो व्यक्ति राज्य में नगर विकास मंत्री रहे वैसे लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसलिए जिलाधिकारी पटना से अनुरोध किया है और कहा है कि मामले की जांच की जाए और जिन लोगों ने कानून तोड़ा है उन पर कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button